Shilpa Shirodkar Career: शिल्पा शिरोडकर को फिल्म में रोल दिलाने के लिए इस एक्टर ने की थी मदद, एक्ट्रेस ने सालों बाद शेयर किया किस्सा
Shilpa Shirodkar Career: शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि अनिल कपूर ने करियर की शुरुआत में उन्हें फिल्म में काम दिलवाने के लिए बहुत मदद की थी.
Shilpa Shirodkar Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें फिल्म नहीं मिल रही थी, तो उस समय मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उन्हें फिल्में दिलवाने में मदद की थी. शिल्पा ने बताया कि अनिल कपूर की वजह से उन्हें एक तेलुगू फिल्म में काम करने का मौका मिला था.
अनिल कपूर ने फिल्म दिलवाने के लिए किया था ये काम
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने बताया, 'अगर मैं किसी एक का नाम लूंगी तो ये सही नहीं होगी क्योंकि पूरी इंडस्ट्री, मेरे को-स्टार्स, मेरे डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्र मेंबर्स और टेक्निशियंस ने मेरे करियर में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है. मुझे याद है कि तेलुगू फिल्म की कास्टिंग चल रही थी. तब अनिल कपूर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे. वह मेरी फोटो एल्बम लेकर प्रोड्यूसर के पास गए और उन्हें दिखाया. इसके बाद मुझे फिल्म मिल गई'.
View this post on Instagram
शिल्पा शिरोडकर ने इस फिल्म से शुरू किया अपना करियर
शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म भ्रष्टाचार से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ काम किया था. इसके बाद वह साल 1990 में 'किशन कन्हैया' में अनिल कपूर के अपोजिट नजर आई थीं.
शिल्पा शिरोडकर की फिल्में
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने अपने एक दशक से ज्यादा के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'त्रिनेत्र' (1991), 'हम' (1991), 'खुदा गवाह' (1992) , 'आंखें' (1993), 'पहचान' (1993), 'गोपी किशन' (1994), 'बेवफा सनम' (1995, मृत्युदंड (1997) शामिल हैं. शादी के बाद शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. वह आखिरी बार गज गामिनी फिल्म में नजर आई थीं, जो आज से 22 साल पहले यानी साल 2000 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- 'काव्या' से लेकर 'साक्षी' तक... OTT के इन टॉप 5 किरदारों से इंस्पायर हो जाएंगे आप!