'मोटी बोलकर 'छैंया-छैंया' से रिजेक्ट किया, पनौती बुलाते थे' सालों बाद Shilpa Shirodkar ने तोड़ी चुप्पी
Shilpa Shirodkar Song : शिल्पा शिरोड़कर ने कहा है कि 'दिल से' फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग 'छैंया छैंया' वो करने वाली थीं लेकिन मोटी होने की वजह से इसमें मलाइका अरोड़ा को कास्ट किया गया.
!['मोटी बोलकर 'छैंया-छैंया' से रिजेक्ट किया, पनौती बुलाते थे' सालों बाद Shilpa Shirodkar ने तोड़ी चुप्पी Shilpa Shirodkar reveals why she lost Dil Se Chaiyya Chaiyaa Malaika Arora Farah Khan 'मोटी बोलकर 'छैंया-छैंया' से रिजेक्ट किया, पनौती बुलाते थे' सालों बाद Shilpa Shirodkar ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/f85977d59b4764d3293c8c40a89f73ca1673265611734119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shirodkar Chaiyya Chaiyaa : 90s की हीरोइन शिल्पा शिरोड़कर इन दिनों चर्चा में हैं. किशन कन्हैया, प्रतीक्षा, आँखें, खुदा गवाह और गोपी किशन जैसी फिल्मों में यादगार रोल करने वाली ये अभिनेत्री इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोल रही हैं. उन्होंने कहा है कि एक वक्त था जब उन्हें इंड्स्ट्री में फैट (मोटी) बुलाया जाता था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि दिल से फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग छैंया छैंया वो करने वाली थीं लेकिन मोटी होने की वजह से इसे मलाइका अरोड़ा को कास्ट किया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने छैंया छैंया जैसा गाना कैसे छोड़ दिया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'कौन चाहेगा कि ऐसा मौके हाथ से छूटे. एक्ट्रेन ने कहा- इस गाने का ऑफर लेकर मेरे पास फराह खान आईं थीं. लेकिन बाद में पता चला कि मैं इसके लिए ज्यादा मोटी थी इसलिए मलाइको को ये गाना मिला.'
शिल्पा ने ये भी बताया कि जब वो काम कर रही थी उस दौर में वजन उनके काम के आड़े नहीं आया. लेकिन अगर अब डेब्यू करना हो तो शायद मुझे काम ना मिले. उनका कहना है कि अब कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि कोई किसी को सेकेंड चांस नहीं देना चाहता.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने अब तक जितना भी काम किया है उसमें बहुत सारे लोगों का सपोर्ट रहा है और किसी एक का नाम लेना गलत होगा. शिल्पा ने कहा, ‘मेरे सभी को-एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और टेक्निशियन सहित पूरी इंडस्ट्री के सपोर्ट से ही मैं जो बन पाई सो बन पाई.’
उन्होंने याद करते हुए एक वाकया भी बताया. शिल्पा शिरोड़कर ने कहा, ‘अनिल कपूर एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए थे और वो अपने साथ मेरी फोटो एलबम भी ले गए ताकि प्रोड्यूसर को दिखा सकें. बाद में मुझे वो फिल्म भी मिल गई.’
मिथुन चक्रवर्ती का नाम लेकर शिल्पा इमोशनल हो गईं. उनका कहना है कि मिथुन दा की वजह से ही वो इस इंडस्ट्री में हैं. जब मेरे पास से सौतन की बेटी और जंगल फिल्म निकल गई तो लोग मुझे जिंक्स बुलाने लगे थे. मिथुन दा ही थे जिन्होंने मुझे भ्रष्टाचार में रोल दिलाया और फिर से मेरा करियर पटरी पर लौट गया.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शिल्पा शिरोड़कर ने यूके बेस्ड बैंकर से 2000 में शादी की उसके बाद उनके साथ शिफ्ट हो गईं. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अनुष्का है. शिल्पा की बहन नम्रता अरोड़ा की साधी साउथ सुपरस्टार महेश बाबु के साथ हुई है. ये दोनों जब भी लंदन जाते हैं तो शिल्पा के साथ समय बिताते हैं. शिल्पा सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें
एक थप्पड़...जिसने बर्बाद कर दी रामायण की 'मंथरा' की जिंदगी, फट गया कान का पर्दा, खराब हो गई आंख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)