Shinova Viral Video: बीजेपी के सासंद रवि किशन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही रवि किशन मुसीबतों से घिर गए हैं. हाल ही में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने दावा किया था कि वो रवि किशन की पत्नी हैं और दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी. रवि किशन और उनकी एक बेटी शिनोवा है. अपर्णा के बाद अब शिनोवा भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. शिनोवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


शिनोवा वीडियो में कहती हैं- 'आदरणीय श्री योगी जी, नमस्कार, मेरा नाम शिनोवा है और मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं. मैं आपने विनती करना चाहती हूं कि आप मुझे और मेरी मां को थोड़ा समय दीजिए. मैं आपको अपना सच बताना चाहती हूं, सबूतों के साथ और उसके बाद जो आपको सही लगे आप न्याय दीजिए. शुक्रिया.'






ये है मामला
अपर्णा ठाकुर ने 15 अप्रैल को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा बीजेपी सांसद रवि किशन की है. रवि किशन बेटी को उसका हक नहीं दे रहे हैं. अपर्णा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से हर जगह हंगामा खड़ा हो गया है.


रवि किशन की पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
अपर्णा ठाकुर के आरोप के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ के हजरतगंज में अपर्णा  उसके पति, बेटी, बेटे और समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.रवि किशन की पत्नी ने पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है.  प्रीति शुक्ला ने कहा कि 1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी. चुनाव के समय आरोप लगवाकर वो रवि किशन की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं.


प्रीति शुक्ला ने अपनी एफआईआर में अपर्णा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे 20 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी. जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई में की थी. उसके बाद भी अपर्णा ने 15 अप्रैल को लखनऊ आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली.


ये भी पढ़ें: जया नहीं बल्कि की इस महाराष्ट्रीयन लड़की से शादी करना चाहते थे Amitabh Bachchan, दिल टूटा तो छोड़ दिया शहर