नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे राजनीतिक दंल ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. इस बीच एक ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. यह ट्वीट फिल्म निर्माता फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने किया है. शिरीष कुंदर ने इलेट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इंडिया को ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में एलजी ना काम कर रहे हैं ना करने दे रहे हैं, इस पर एलजी ने जवाब भी दिया. हालांकि दोनों ने ही अपने ट्वीट डिलीट कर दिए हैं लेकिन इन ट्वीट ने सोशल मीडिया पर कूब चर्चा बटोरी. बता दें शिरीष कुंदर आम आदमी पार्टी के सपोर्टर माने जाते हैं.


शिरीष कुंदर ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
इलेट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इंडिया को टैग करते हुए शिरीष कुंदर ने लिखा, ''क्या दिल्ली में आपका सर्विस सेंटर है? दिल्ली में एलजी ने काम कर रहे हैं ना दूसरों को करने दे रहे हैं.''


एलजी कंपनी ने क्या जवाब दिया?
एलजी कंपनी की ओर से शिरीष कुंदर को जवाब दिया गया, "असुविधा के लिए हमें खेद है. कृपया आप हमें पूरी जानकारी दें ताकि हम जल्द से जल्द आपकी मदद कर सकें.''


दिल्ली में जल्द खत्म हो सकती है तनातनी
इस बीच खबर है कि दिल्ली का सियासी दंगल जल्द खत्म हो सकता है. अरविंद केजरीवाल की अपील का आईएएस एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन ने कहा कि हम हमेशा से ही काम कर रहे हैं, सीएम की अपील के बाद उन उनसे बातचीत करने को तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी अधिकारियों से बात करने पर सहमति जताई है, हालांकि सिसोदिया ने कहा है कि बातचीत एलजी की मौजूदगी में ही हो.