घर में बैठी इंटरव्यू दे रही थीं आलिया भट्ट, अचानक पीछे शर्टलेस घूमते दिखे रणबीर कपूर, वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच आलिया एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे क्यूट जोड़ी मानी जाती है. फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इन दोनों पर खूब प्यार लुटाते हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ ही स्पॉट किए जाते हैं. और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. अब हाल ही में आलिया का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान एक इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं.
आलिया भट्ट का पुराना वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो की खास बात ये है कि इसमें एक शख्स आलिया के पीछे शर्टलेस नजर आ रहा है. दरअसल इस इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में आलिया जानवरों और नेचर के लिए अपने विचार सभी के साथ शेयर कर रही होती है तभी वो हाथी देखने की बात करती है, और वीडियो में उनके पीछे दिख रहे शीशे में एक शख्स दिखाई देता है. फैन्स का कहना है कि वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर है.
लॉकडाउन में एकसाथ रहे थे आलिया-रणबीर
बता दें कि आलिया के इस वीडियो को ranlia_eternity नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था. जिसमें फैन्स लगातार कमेंट में उस शख्स के बारे में पूछ रहे हैं. खबरों की मानें तो साल 2020 में लगे लॉकडाउन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एकसाथ रहे थे.
बता दें कि बहुत जल्द आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले हैं. देश में फैली कोरोना महामारी के कारण फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

