बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना आज मुंबई से मनाली पहुंच गई हैं. चंडीगढ़ पहुंचते ही उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा है. जिसके बाद शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कंगना के लिए पूंछ ना सीधी होने वाली कहावत का सहारा लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कंगना ने अपने समर्थकों का मुंह काला किया है.
महाराष्ट्र के ठाणे से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना पर निशाना साधते हुए मराठी में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "अगर कुत्ते की पूंछ को एक ट्यूब में रखते हैं, तो वह टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है. इसका अर्थ आज स्पष्ट हो गया है. शिवसेना को परेशानी में डालने के लिए पिछले हफ्ते कंगना का पक्ष लेने वाले सभी लोगों का मुंह आज काला हो गया."
यहां देखिए प्रताप सरनाईक का ट्वीट-
कल दाऊद देंगे सुरक्षा
सरनाईक ने केंद्र सरकार पर कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले कंगना को सुरक्षा दी और कल दाऊद कहेगा तो उसे भी सुरक्षा दे देंगे? सरनाईक के इस विवादित बयान से एक बार विवाद बढ़ने की संभावना है. इससे पहले, शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कंगना रनौत को अपशब्द कहे थे. जिसके बाद संजय राउत लोगों के निशाने पर आ गए थे.
शिवसेना को बताया सोनिया सेना
वहीं, कंगना ने चंडीगढ़ पहुंचते ही एक ट्वीट करके शिवसेना को सोनिया सेना बताया है. उन्होंने कहा है कि एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए. कंगना ने ट्वीट में लिखा, "चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रहे हैं. लगता है इस बार मैं बच गई. एक दिन था, जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी. आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए. शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला."