मुंबई: फिल्मों के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने शाहरुख की आने वाली फिल्म 'रईस' को लेकर शिव सेना की छत्तीसगढ़ इकाई से धमकी भरा खत मिलने का दावा किया है. डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि उन्हें यह खत सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' की रिलीज के लिए मिल रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी मुख्य भूमिका में हैं.


राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी. मुंबई के डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने ट्विटर पर शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को टैग करते हुए धमकी भरे खत की एक तस्वीर पोस्ट की. यह खत देवनागरी भाषा में लिखी गई है.


अपने ट्वीट में राठी ने लिखा, "आदित्य हमें आपकी पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई से शाहरुख अभिनीत फिल्म 'रईस' की रिलीज के खिलाफ यह धमकी भरा खत मिला है. क्या आप इसका समर्थन करते हैं?"







एक अन्य ट्वीट में राठी ने लिखा, "रमन और अभिषेक सिंह आप कृपया इस मामले को देखें, ताकि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था मजबूत हो."

राठी ने इस मामले पर प्रकाश डालने के लिए शाहरुख के फैंस की भी मदद ली है. उन्होंने लिखा, "मैं शाहरुख के सभी फैंस से इस मामले को आदित्य तक पहुंचाने के लिए मदद चाहता हूं. आशा है कि वह इस नासमझी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."






आईएएनएस ने जब इस मामले में दिल्ली के डिस्ट्रीब्यूटर जोगिंदर महाजन से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को इस प्रकार का खत नहीं मिला है.


महाजन ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, "अगर किसी फिल्म को रिलीज की स्वीकृति मिल गई है, तो इसे रिलीज होने से कोई भी नहीं रोक सकता. 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी. हमारे क्षेत्र में किसी को भी धमकी भरा खत नहीं मिला है."