Shiv Shastri Balboa Trailer: अमेरिका में फंसी नीना गुप्ता को वापस भारत भेज पाएंगे अनुपम खेर? फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज
Anupam Kher New Movie Shiv Shastri Balboa Trailer: मलयालम निर्देशक अजायन वेणुगोपालन के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिव शास्त्री बल्बोआ' एक बॉलीवुड ड्रामा है. यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.
![Shiv Shastri Balboa Trailer: अमेरिका में फंसी नीना गुप्ता को वापस भारत भेज पाएंगे अनुपम खेर? फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज Shiv Shastri Balboa trailer: Anupam Kher will do anything to help Neena Gupta get to India from america, must watch Shiv Shastri Balboa Trailer: अमेरिका में फंसी नीना गुप्ता को वापस भारत भेज पाएंगे अनुपम खेर? फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/cc407a78cb67c0e18be34c6158d2da4e1675172492515450_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher Shiv Shastri Balboa Trailer: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की आने वाली फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दो मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. फिल्म में दो लोगों को कहानी दिखाई गई है, जो अलग-अलग तरीके से अमेरिका में मिलते हैं. फिल्म में अनुपम खेर एक रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, नीना गुप्ता एक स्माल बार चलाने वाली महिला का किरदार प्ले कर रही हैं.
फिल्म के ट्रेलर में बॉक्सिंग के लिए अनुपम खेर का जुनून साफ नज़र आता है. रिटायरमेंट के बाद वह अपने बेटे और पोते के साथ अमेरिका जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से होती है. नीना गुप्ता 8 सालों से अमेरिका में हैं और अब भारत वापस जाना चाहती हैं, लेकिन एक चोर उनका पासपोर्ट समेत कीमती सामान चुरा लेता है और वह वहां फंस जाती हैं.
देखें फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी ने अहम किरदार निभाया है. अजय वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण किशोर वरिथ ने किया है. शिव शास्त्री बलबोआ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)