Shivaleeka Oberoi Unknown Facts: 24 जुलाई 1995 के दिन मुंबई में जन्मी शिवालिका ओबरॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं, लेकिन उससे पहले पर्दे के पीछे भी अपनी काबिलियत जता चुकी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शिवालिका की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


फिल्मी परिवार से है शिवालिका का नाता


शिवालिका का नाता फिल्मी परिवार से रहा है. दरअसल, उनके पापा महावीर ओबरॉय ने 1967 में शीबा और हरक्यूलिस प्रॉड्यूस की थी. हालांकि, जब शिवालिका काफी छोटी थीं, उस दौरान उनके पिता का निधन हो गया था. उस दौरान उनकी मां सरीना ओबरॉय ने टीचिंग जॉब करके शिवालिका को पढ़ाया-लिखाया. शिवालिका की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के आर्य विद्या मंदिर स्कूल और जमनाबाई नरसी स्कूल में हुई. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स एक्टिंग इंस्टिट्यूट से तीन महीने का डिप्लोमा भी किया. 


पर्दे के पीछे भी दिखाया दम


बता दें कि शिवालिका ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम पहले पर्दे के पीछे रखा था. दरअसल, उन्होंने ग्रैजुएशन के बाद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. उस दौरान उन्होंने किक और हाउसफुल 3 आदि फिल्मों को असिस्ट किया. इसके बाद वह फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगीं. साथ ही, कई विज्ञापनों और मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भी काम किया. 


पर्दे पर दिखा चुकीं अदाकारी का जादू


शिवालिका ने साल 2019 में फिल्म ये साली आशिकी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी थे. इसके बाद शिवालिका ने विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज के दोनों पार्ट्स में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. बता दें कि शिवालिका विवादों में भी फंस चुकी हैं. दरअसल, जनवरी 2018 के दौरान बॉयफ्रेंड करम राजपाल के साथ उनकी सगाई की खबरें सामने आई थीं, लेकिन नवंबर 2019 के दौरान शिवालिका ने सगाई की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.


Manoj Kumar Birthday: 'भिखारी' बन बॉलीवुड में आए थे मनोज कुमार, जानें किस वजह से पड़े थे पुलिस के डंडे