मुम्बई: शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के रविवारीय अंक में सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता को लेकर छपे एक आपत्तिजनक लेख को लेकर सुशांत के परिवारवालों ने कड़ी नाराजगी जताई है. 'सामना' में छपे इस लेख में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी, जिसके चलते सुशांत और उनके पिता के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे.


इस तरह के लेख पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह 'बबलू' ने परिवारवालों की तरफ से कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि 'सामना' में छपा यह लेख बेहद आपत्तिजनक ही नहीं, बल्कि बहुत ही शर्मनाक भी है जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है.


संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा


नीरज ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अगर जल्द ही संजय राउत ने इसे लेकर माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा, जिसके लिए परिवार की तरफ से कानूनी सलाह ली जा रही है.


इस लेख में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर राजनीति किये जाने के बारे में संजय राउत की राय पर नीरज ने कहा कि राजनीति को महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस कर रही है. नीरज कहते हैं, "मुम्बई पुलिस को जांच में सहयोग देने में किस तरह की आपत्ति है? आखिर वो क्या छुपाना चाहती है? अगर इस मामले में सीबीआई की ओर से जांच की जाए, तो महाराष्ट्र सरकार को क्या आपत्ति होनी चाहिए?"


सुशांत के हर ब्रेकअप-रिलेशन की जांच करें मुंबई पुलिस


सामना के लेख में न सिर्फ सुशांत और रिया के रिश्तों की बात की गयी है, बल्कि यह भी लिखा है कि सुशांत और अंकिता और उनके ब्रेक-अप की भी जांच होनी चाहिए. इसपर नीरज कुमार 'बबलू' ने झुंझलाते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "मुम्बई पुलिस को सुशांत की कितनी गर्लफ्रेंड्स थी, किस-किस से अफेयर था, कब-कब कौन उनकी ज़िंदगी में आया, इस सबकी जांच करनी चाहिए. मुम्बई पुलिस को जांच करने से किसने रोका है?"


ED के बाद CBI शुरू करेगी जांच, आज हो सकते हैं सुशांत सिंह के पिता और बहन के बयान दर्ज