उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों अक्षय कुमार, कैलाश खेर समेत कई कलाकारों और नेताओं से मिले हैं. योगी आदित्यनाथ के इस प्रयास पर शिवसेना लगातार हमलावर हो रही है. इस कड़ी में शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में सीएम योगी पर निशाना साधा है और कहा है कि मुंबई का उद्योग कोई ले जाए ये किसी के बाप में हिम्मत नहीं है.


'सामना' में 'मिर्जापुर 3' के नाम से एक संपादकीय में लिखा है. इसमें लिखा गया है कि फिल्मसिटी को यहां से लाना बच्चे से चॉकलेट छीनने जितना आसान काम नहीं है. संपादकीय में शिवसेना ने लिखा,"कोई कहता हो कि मुंबई का उद्योग छीनकर ले जाए तो किसी के बाप के लिए भी संभव नहीं, मुंबई से फिल्म सिटी ले जाना किसी बच्चे के हाथ से चॉकलेट ले जाने जितना आसान नहीं है."


यूपी से मुंबई आते हैं करियर बनाने


संपादकीय में आगे लिखा गया,"यूपी में रोजगार और उद्योग-धंधे की क्या हालत है, सबको पता है. इसका जिक्र मिर्जापुर में है. यूपी बड़ा राज्य है. ये सिर्फ जनसंख्या के कारण फल-फूल गया है. लखनऊ, मेरठ और कानपुर जैसे शहरों से कलाकार सालों से करियर संवारने मुंबई ही आ रहे हैं."


कांगना पर साधा निशाना


सामना में आगे योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा गया. सामना ने आगे लिखा गया,"योगी हठ पर आ गए हैं और उन्होंने फिल्म सिटी को दिल पर ले लिया है. मिर्जापुर में दिखाई गई है कि यूपी की सच्चाई को बदलने की जिम्मेदारी यूपी सरकार की है. अंडरवर्ल्ड पर फिल्में भी बनी है लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने गुंडागर्दी को कुचल दिया. बीजेपी का इस पर क्या मत है, एक अभिनेत्रीने मुंबई को पीओके कहा और इसका समर्थन बीजेपी ने किया, वास्तविक पीओके की कानून व्यवस्था यूपी से अलग नहीं है. "


ये भी पढ़ें-


'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के लिए इतनी फीस लेती हैं सुमोना चक्रवर्ती, जानकर हो जाएंगे हैरान


Netflix पर इस तरह देख पाएंगे फ्री में फिल्में और वेब सीरीज, बस करना होंगे ये काम