Isha Ambani Twins 1st Birthday: कृष्णा-आदित्य के बर्थडे बैश में दोनों बच्चों संग पहुंची अंबानी परिवार की बहू Shloka Mehta, ट्विनिंग करते दिखे पृथ्वी-वेदा
ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदित्य का पहला बर्थडे बड़े धूमधाम के साथ सेलिब्रेट हुआ. वहीं अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता भी पार्टी में अपने बच्चों के साथ नजर आईं.
![Isha Ambani Twins 1st Birthday: कृष्णा-आदित्य के बर्थडे बैश में दोनों बच्चों संग पहुंची अंबानी परिवार की बहू Shloka Mehta, ट्विनिंग करते दिखे पृथ्वी-वेदा Shloka Mehta attends Isha Ambani twins birthday party with her kids Prithvi and Veda see pics Isha Ambani Twins 1st Birthday: कृष्णा-आदित्य के बर्थडे बैश में दोनों बच्चों संग पहुंची अंबानी परिवार की बहू Shloka Mehta, ट्विनिंग करते दिखे पृथ्वी-वेदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/dacf263d2eb90bf61f3ba6b59cec96591700358844513851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Isha Ambani Twins 1st Birthday: बीती शाम 18 नवंबर को अंबानी परिवार में जमकर सेलिब्रेशन हुआ. ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदित्य का पहला बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया. नाना-नानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जहां फिल्मी सितारों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
अपने दोनों बच्चों संग पहुंची ईशा अंबानी की भाभी Shloka Mehta
वहीं मुकेश अंबानी की बहू आकाशा अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी इस खुशी के मौके पर अपने बच्चों के साथ नजर आईं. सोशल मीडिया उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जहां श्लोका अपनी लाडली को गोद में लिया है और बेटे का हाथ पकड़ कर पार्टी में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं.
ट्विनिंग करते दिखे पृथ्वी-वेदा
वहीं इस दौरान पृथ्वी और वेदा एक जैसे कपड़ों में दिखाई दिए. एक तरफ जहां वेदा व्हाइट टी-शर्ट और डंगरी में नजर आईं तो वहीं उनके भाई चेट शर्ट के साथ डंगरी में दिखाई दिए. दोनों इस मैचिंग आउटफिट में बेहद क्यूट लग रहे थे.
पार्टी में लगा सितारों का मेला
वहीं इस पार्टी में फिल्मी सितारों के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया से भी मेहमानों से शिरकत की है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इस पार्टी का हिस्सा रहे. बर्थडे पार्टी की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जहां ईशा के जुड़वा बच्चों के जन्मदिन के जश्न में सितारों का मेला देखने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
एक तरफ जहां करण जौहर अपने दोनों जुड़वां बच्चे रूही और यश के साथ पहुंचे तो वहीं वहीं हार्दिक पांड्या भी अपने बेटे अगस्त्य और पत्नी नताशा के साथ शिरकत की.
View this post on Instagram
बता दें कि सलमान खान की की बहन अर्पिता खान ने भी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में शिरकत की. वहीं आदित्य और कृष्णा नानी-नानी के गोद में नजर आएं. कलरफुल कपड़ों में दोनों काफी क्यूट लग रहे थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने की Saif Ali Khan की इस खासियत की तारीफ, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, बोले- 'ये बकवास बेडरुम तक रखो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)