Shoaib Akhtar’s biopic Rawalpindi Express: आज दर्शक फ़िल्मों में असल जिंदगी की झलक देखना चाहते हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड में कई बड़ी हस्तियों की जिंदगी पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं. इनमें 'दंगल', 'मैरी कॉम', 'भाग मिल्खा भाग', 'MS धोनी' जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं पहली बार किसी पाकिस्तानी स्पोर्ट्समैन की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुद इस बात की पुष्टी की है और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अपनी बायोपिक की घोषणा की है. 46 साल के शोएब अख्तर की बायोपिक का नाम है 'रावलपिंडी एक्सप्रेस'. फिल्म का पोस्टप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस खूबसूरत यात्रा की शुरूआत. अपनी कहानी, अपनी जिंदगी, अपनी बायोपिक के लांच की घोषणा करता हूं. रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स. अगर आप सोच रहे हैं कि आप बहुत कुछ जान चुके हैं, तो आप गलत हैं. आप ऐसी राइड पर रहेंगे जो आपने पहले कभी नहीं की होगी. क्यूफिल्म प्रोडक्शंस का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट. पाकिस्तानी खिलाड़ी पर पहली विदेशी फिल्म'.
कैसे पड़ा फिल्म का टाइटल?
शोएब अख्तर का जन्म रावलपिंडी में हुआ था और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के मन में खौफ भरने के कारण उनका नाम 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' रखा गया. फिल्हाल, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर का किरदार कौन निभा रहा है? इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, शोएब ने काफी पहले यह इच्छा जताई थी कि अगर उनके ऊपर कभी बायोबिक बनाई जाए तो सलमान खान उनका रोल निभाएं.
बताते चलें कि शोएब पहले ऐसे तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 100 मील से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था. बात करें इस फिल्म की तो यह फिल्म 16 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.