Shoaib Akhtar on Pasoori Song: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) का लेटेस्ट ट्रेक ‘पसूरी’ (Pasoori) रीमके लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. रिलीज के बाद से ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. वहीं अब गाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी हैरान कर देने वाला रिएक्शन सामने आया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
‘पसूरी’ गाने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया रिएक्शन
दरअसल इस गाने की ओरिजनल सिंगर शे गिल पाकिस्तान से है. उनके गानों को लोगों का काफी प्यार मिला था. वहीं जब इसे ‘सत्यप्रेम की कथा’ में रीमके कर दिया गया तो ये बात सिंगर के फैंस को कतई पसंद नहीं आई औऱ उन्होंने फिल्म के मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया है.
शोएब के ट्वीट पर लोगों ने दिया ये रिएक्शन
शोएब ने गाने को लेकर एक ट्वीट किया औऱ लिखा कि, “ऐ की पसूरी पाई ऐ...” क्रिकेटर के इस ट्वीट को अब यूजर्स काफी पसंद कर रहे है और उनकी राय को सही बता रहे हैं. एक यूजर ने शोएब के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बेड़ा गर्क करके रख दिया..” वहीं दूसरे ने यूजर ने लिखा कहा, “पाकिस्तान के पसूरी का पसूरा कर दिया इन्होंने...” वहीं तीसरे ने लिखा - 'टीसीरीज पर लानत है'
अरिजीत सिंह ने दी है गाने को आवाज
बता दें कि कार्तिक आर्यन औऱ कियारा आडवाणी की ये रोमांटिक फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्टर किया है साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये भी बताते चलें कि सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा गाना ‘पसूरी’ फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है.
यह भी पढ़ें-