Shoaib Malik marries Pakistan actor Sana Javed: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने के रूमर्स के बीच पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब मलिक ने खुद शनिवार, 20 जनवरी यानी आज अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें कि शोएब मलिक और सना जावेद का निकाह 18 जनवरी को कराची में हुआ था. 


शोएब ने शादी के जोड़े में दूसरी पत्नी संग शेयर की तस्वीरें
क्रिकेटर ने शनिवार को अपने निकाह फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में शोएब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद संग आइवरी शेड के ट्रेडिशनल शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. शोएब ने अपनी नई पत्नी को सीने से लगाया हुआ है. वहीं सना जावेद दुल्हन के लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके हाथों में मेहंदी रची हुई नजर आ रही हैं और सना ने हैवी ब्राइडल ज्वैलरी भी पहनी हुई है. अपनी निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, "अलहम्दुलिल्लाह.."और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है."






सना जावेद ने शादी के बाद इंस्टा बायो पर भी बदला अपना नाम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने भी शोएब मलिक संग अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा बायो में भी अपना नाम चेंज कर लिया है और सना शोएब मलिक मेंशन कर दिया है. 


 





शोएब मलिक और सानिया का हुआ तलाक
वहीं शोएब मलिक के पारिवारिक के मिली जानकारी के मुताबिक, शोएब मलिक ने सानिया मिर्ज़ा को तलाक दे दिया है. दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए, शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का बेटा दुबई में रहेगा, शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा दोनों उसकी को-पेरेंटिंग करेंगे. हालांकि अभी तक ना तो शोएब और ना ही सानिया ने अपने तलाक को ऑफिशियली कंफर्म किया है. 


सानिया मिर्जा ने बीते दिन शेयर की थी क्रिप्टिक पोस्ट
दिलचस्प बात ये है कि बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी  जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें और तेज हो गई थीं. सानिया ने लिखा था, “शादी मुश्किल है तलाक मुश्किल है. अपना हार्ड चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कम्यूनिकेशन कठिन है. बातचीत न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा मुश्किल रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें."




बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी। दोनों ने 2018 में अपने बेटे इज़हान का वेलकम किया था.


शोएब मलिक की सना से है तीसरी शादी
बता दें कि शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी  है. सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था. आयशा को तलाक देने के बाद शोएब ने सानिया मिर्जा से शादी की थी. वहीं अब उन्होंने सानिया से तलाक के रूमर्स के बीच सना जावेद से निकाह कर लिया है. 


सोशल मीडिया पर यूजर्स जाहिर कर रहे हैरानी
वहीं शोएब मलिक के सना जावेद से शादी की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया है. तमाम यूजर्स इसे लेकर कमेंट भी कर रहे हैं. कईं यूजर्स ने हैरानी जाहिर करते हुए पूछा है कि क्या शोएब ने शादी कर ली? एक यूजर ने लिखा, शोएब की शादी की खबर ने दिल तोड़ दिया है.




 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा के साथ हुई बदसूलुकी तो फूटा Priyanka Chopra की मां का गुस्सा, Ankita Lokhande को सुनाई खरी-खोटी