Sana Javed Biography: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच तीसरी बार शादी कर ली है. क्रिकेटर ने पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया है जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. सना और शोएब ने खुद अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.


फोटोज में सना गोल्डन ब्राइडल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. हैवी जूलरी और हाथों में गजरे पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग शॉल पहने शोएब भी खूब जच रहे हैं. निकाह सेरेमनी की तस्वीरों में शोएब अपनी दुल्हनिया को अपनी बाहों में भरे नजर आ रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- 'और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया है.'






कौन हैं सना जावेद?
शोएब मलिक की दुल्हनिया सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो पाकिस्तानी ड्रामों में दिखाई देती हैं. उन्होंने साल 2012 में सीरियल 'शहर-ए-जात' से डेब्यू किया था. बाद में सना कई सीरियल्स में नजर आईं जिनमें 'रुस्वाई', 'रोमियो वेड्स हीर', 'डर खुदा से', 'डंक', 'खानी', 'ऐ मुश्त-ए-खाक', 'प्यारे अफ्जल', 'काला डोरिया' शामिल हैं. इन दिनों वे ARY चैनल के ड्रामे 'सुकून' में नजर आ रही हैं.






सना जावेद की भी दूसरी शादी
सना जावेद ने शोएब से शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी अपडेट कर दिया है. उन्होंने प्रोफाइल से 'सना जावेद' हटाकर अब 'सना शोएब मलिक' लिख दिया है. गौरतलब है कि शोएब मलिक संग सना की ये दूसरी शादी है. इससे पहले सना ने साल 2020 में पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर उमैर जसवाल संग निकाह किया था. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया.


शोएब-सानिया का हुआ डिवोर्स!
शोएब मलिक के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो शोएब ने सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है. दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का बेटा दुबई में रहेगा, जिसकी परवरिश सानिया और शोएब मिलकर करेंगे.


ये भी पढ़ें: Sania Mirza से तलाक के रूमर्स के बीच Shoaib Malik ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से रचाई दूसरी शादी, निकाह सेरेमनी की पहली तस्वीरें आईं सामने