कराची में पैदा हुए थे शोले के 'सांभा', एक्टर नहीं Mac Mohan बनना चाहते थे क्रिकेटर
Mac Mohan Trivia: 'सांभा' के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता मैक मोहन फिल्मों में आने से पहले क्रिकेटर के रूप में पहचान बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.
![कराची में पैदा हुए थे शोले के 'सांभा', एक्टर नहीं Mac Mohan बनना चाहते थे क्रिकेटर Shoaly Fame Sambha Mac Mohan Wanted to become a cricketer Not an Actor in details कराची में पैदा हुए थे शोले के 'सांभा', एक्टर नहीं Mac Mohan बनना चाहते थे क्रिकेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/8003d0edb608c7da60ab0e8bd43880761664367640116398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mac Mohan Trivia: फिल्म इतिहास (Film History) में शोले (Sholay) एक क्लासिक फिल्म (Classic Film) मानी जाती है. इस फिल्म का हर किरदार लोगों के जहन में आज भी ताजा है. इस फिल्म ने अभिनेता मैक मोहन को बॉलीवुड (Bollywood) में नई पहचान दी थी. शोले के बाद वो सांभा (Sambha) के नाम से मशहूर हुए और आज भी लोग उन्हें सांभा के नाम से ही जानते हैं. हालांकी ये बात उनके बहुत कम फैंस ही जानते हैं कि मैक मोहन अपनी लाइफ में कुछ और ही बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर के रूप में पहचान दिलाई.
क्रिकेटर बनना चाहते थे मैक मोहन
मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को पाकिस्तान (अविभाजित भारत) के शहर कराची में हुआ था. उनका असली नाम मोहन मखीजानी था. ये बात शायद ही कोई जानता हो कि मैक मोहन एक्टर नहीं बल्की क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते थे. उन्होंने शुरुआत में उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से कुछ मैचों में भी भाग लिया था, लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. साल 1952 में जब मैक मोहन मुम्बई गए तो वहां उनका परिचय शौकत कैफी से हुआ. उन्होंने मैक मोहन को नाटकों में काम करने का चांस दे दिया. इसके बाद फिल्मी दुनिया में उनके करियर की शुरुआता हुई.
चेतन आनंद को किया असिस्ट
अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैक मोहन (Mac Mohan) ने मशहूर फिल्म निर्देशक चेतन आनंद (Chetan Anand) को असिस्ट भी किया. इसके बाद साल 1964 में आई फिल्म हकीकत (Haqeeqat) से उनका बड़े पर्दे के लिये सफर शुरू हो गया. रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म शोले (Sholay) ने उन्हें उनके करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. इसके बाद मैक मोहन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज ये शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेगा.
Rani Chatterjee का गजबण अंदाज देख यश कुमार हुए घायल, रोमांटिक वीडियो देखा क्या ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)