Sholay 2 Star Cast: सलीम-जावेद की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनमें से एक 'शोले' भी है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई थीं. इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखे थे. सलीम-जावेद की डॉक्यूसीरीज 'एंग्री यंग मैन' के ट्रेलर लॉन्च पर सलीम खान के बेटे सलमान खान ने एक इच्छा जाहिर की थी.
इस इवेंट में सलमान खान ने कहा था कि अगर मौका मिला तो वो 'शोले 2' बनाना चाहेंगे. अगर ऐसा कभी होता भी है तो किन एक्टर्स को क्या रोल प्ले करना चाहिए इसके बारे में भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं.
क्या हो सकती है 'शोले 2'?
वैसे तो ये खबर ऑफिशियल नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे चर्चे देखने को मिले हैं जिसमें 'शोले 2' की कास्ट की डिमांड काफी देखने को मिली. वो कास्ट कैसी होनी चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है.
बॉबी देओल: 'आश्रम' में विलेन का रोल प्ले कर चुके बॉबी देओल ने 'एनिमल' में विलेन का रोल प्ले करके हर किसी का दिल जीत लिया था. बताया जा रहा है कि अगर बॉबी विलेन 'गब्बर' का रोल प्ले करते हैं फिट बैठेंगे.
श्रद्धा कपूर: फिल्म शोले में बसंती का रोल हेमा मालिनी ने निभाया था. इस रोल को श्रद्धा कपूर बखूबी निभा सकती हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन: फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से वरुण और सिद्धार्थ ने डेब्यू किया था. इसके बाद अक्सर पब्लिक इवेंट में दोनों की दोस्ती देखी जा चुकी है. चुलबुले वरुण वीरू का रोल और शांत-गंभीर सिद्धार्थ जय का रोल अच्छे से कर सकते हैं.
कियारा आडवाणी: फिल्म शोले में जया बच्चन की वाइफ ने ठाकुर की बहू राधा का रोल प्ले किया था. कियारा इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.
अनिल कपूर: फिल्म शोले में संजीव कुमार ने ठाकुर का रोल प्ले किया था. अब अगर ये फिल्म बनती है तो ठाकुर का रोल अनिल कपूर प्ले करें तो फिट बैठेंगे.
'शोले' की रिलीज को 50 साल पूरे
15 अगस्त 1975 को फिल्म शोले रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन और निर्माण रमेश सिप्पी ने किया था. फिल्म की कहानी और डायलॉग्स सलीम-जावेद ने लिखे थे. वहीं धर्मेंद्र (वीरू), अमिताभ बच्चन (जय), हेमा मालिनी (बसंती), जया बच्चन (राधा), संजीव कुमार (ठाकुर) और अमजद खान (गब्बर) ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
फिल्म शोले भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी और कई थिएटर्स में लगभग 5 सालों तक लगी रही थी. फिल्म शोले के डायलॉग्स और गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे और आज भी इसके चर्चे हैं.