Sanjeev Kumar Trivia: संजीव कुमार का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं (Actors) में लिया जाता है. संजीव कुमार ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में खिलौना (Khilona), शोले (Sholay), संघर्ष (Sunghursh), जानी दुश्मन (Jaani Dushman) और अंगूर (Angoor) जैसी शानदार फिल्में (Films) की. संजीव कुमार ने अपने फिल्मी सफर में हर तरह के किरदारों की चुनौती स्वीकार की. इसके साथ संजीव कुमार को कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का कंजूस कलाकार भी समझते थे. आईए जानते हैं कि क्यों उन्हें कंजूस समझा जाता था.


क्यों समझा जाता था कंजूस?


संजीव कुमार को बहुत से लोग कंजूस कलाकार समझते थे. ऐसा इसलिये था कि क्योंकि संजीव कुमार हमेशा बहुत ही सादे कपड़ों में रहा करते थे. वो अन्य फिल्मी सितारों की तरह अपनी वेशभूषा पर बहुत रुपये नहीं खर्च किया करते थे. उन्हें सिंपल रहना ज्यादा पसंद था. हालांकी बाद में उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि लोग दिखावे पर ज्यादा ध्यान देते हैं.


बिना हिसाब किताब के दिए लाखों रुपये उधार


जहां एक तरफ लोग संजीव कुमार को कंजूस समझते थे वहीं दूसरी तरफ हनीफ जावेरी ने अपनी किताब में इस बात को लिखा है कि संजीव ने बिना किसी हिसाब किताब के फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर लोगों को पैसे दे रखे थे. संजीव कुमार के सचिव रहे जमनादास ने उनके परिवार को इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने करीब 94,36,000 रुपये कर्ज दिया हुआ है. ये रकम आज के वक्त में बहुत बड़ी है तो उस जमाने में कितनी बड़ी होगी. आज के हिसाब से ये रकम करीब 90 से 100 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है. संजीव की वो डायरी आज भी उनके परिवार के पास सुरक्षित है, जिसमें उधार दिए हुए रुपयों के बारे में लिखा है.


फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के इस महान कलाकार ने महज 47 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो आज भी अपनी शानदार फिल्मों (Films) के माध्यम से हमारे बीच जिंदा हैं.


मुफ्त की मसाज का आनंद लेते दिखे कृष्णा अभिषेक....Kapil Sharma ने चुपके से वीडियो बनाकर उड़ाई खिल्ली


Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर दोबारा किया गया शिफ्ट, फिर आया बुखार