'शोले' के इस डायलॉग के लिए 40 बार लिया गया रीटेक, इसके बाद जो हुआ वो बन गया यादगार
Sholay Dialogue: फिल्म 'शोले' हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों से एक मानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'शोले' के एक फेमस डायलॉग को फिल्माने में 40 बार रीटेक लिया गया था.
Sholay Amjad Khan Dialogue: बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'शोले' का नाम जरूर शामिल होगा. साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' (Sholay) आज भी लोगों की फेवरेट मानी जाती है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ दमदार डायलॉग्स भी फैंस पर जुबान पर बने रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'शोले' फिल्म के एक फेमस डायलॉग 'कितने आदमी थे' के लिए 40 बार रीटेक लिया गया था.
40 बार में पूरा हुआ 'शोले' का ये डायलॉग
फिल्म 'शोले' के किरदार और डायलॉग ने हर किसी का दिल जीता था. ऐसे में हम आपको 'शोले' के 'कितने आदमी थे' को लेकर एक रोचक कहानी बताने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म 'शोले' के इस डायलॉग को फिल्माने के लिए डायरेक्टर को 40 बार रीटेक लेना पड़ा, 3 शब्दों में के इस छोटे को डायलॉग को पूरा करने के लिए डायरेक्टर्स और टीम के पसीनें छूट गए थे. 40 रीटेक की कड़ी मेहनत के बाद जाकर 'शोले' का 'कितने आदमी थे' डायलॉग पूरा हो सका था.
इस डायलॉग को 'शोले' के गब्बर सिंह यानी एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) पर फिल्माया गया था. आलम ये रहा कि की 'शोले' का ये डायलॉग इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है कि आज भी लोगों की जुबान पर ये डायलॉग आसानी से आ जाता है. मालूम हो कि 40वें रीटेक पर जाकर 'कितने आदमी थे' डायलॉग डायरेक्टर की ओर से ओके हुआ था.
'शोले' सबकी फेवरेट
फिल्म 'शोले' (Sholay) हर किसी की फेवरेट मानी जाती है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दमदार कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी, जय बच्चन और असरानी जैसे दिग्गजों ने अहम भूमिका अदा की थी. इन सभी की कमाल की एक्टिंग की बदौलत फिल्म 'शोले' हिंदी सिनेमा की सुपर सक्सेस फिल्म बनने में कामयाब साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें- अचानक बंद हुई Armaan Malik की बेटी तूबा की सांस, घबराईं पायल मलिक फूट-फूटकर रोईं