(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस फिल्म की टिकट ब्लैक करने वालों की हो गई थी चांदी, 1 साल तक टिकी रही थी बॉक्स ऑफिस पर
Ticket Sold In Black: बॉलीवुड की एक फिल्म है जिसके टिकट खूब ब्लैक में बिके थे. ये फिल्म 1 साल तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही थी.
Sholay Black Ticket: रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में जय और वीरू की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. आज भी दोस्ती में जय और वीरू क दोस्ती की मिसाले दी जाती हैं. दब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो धमाल हो गया था लोग इसे देखने के लिए दीवाने हो गए थे. 1975 में आई इस फिल्म के लोग आज भी दीवाने हैं. शोले अगर आज भी टीवी पर आ रही हो तो लोग अपना काम छोड़कर इसे देखने बैठ जाते हैं. शोले के दीवानगी इतनी थी कि ये फिल्म 1 साल तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी. इस फिल्म के टिकट ब्लैक में बिके थे.
70 के दशक में ब्लैक में बहुत फिल्म की टिकट बिकती थीं. ब्लैक में टिकट बेचकर लोग खूब पैसा कमाते थे और शोले से तो लोगों ने अपने घर तक बना लिए थे. मेकर्स के साथ शोले से आम लोगों ने भी खूब कमाई की थी.
ब्लैक में बिके टिकट
शोले करीब एक साल तक सिनेमाघरों में लगी रही थी. इस फिल्म के आगे कोई भी मूवी टिक नहीं पाई थी. शोले की टिकट को लेकर ब्लैक मार्केटिंग सबसे ज्यादा हुई थी. सिनेमाहॉल के बाद ब्लैक में टिकट बेचने वालों की कमी नहीं होती थी. फिल्म के लंबे समय तक टिके रहने का फायदा ये हुआ कि लोगों ने महीनों तक पैसे जोड़कर अपने घर तक बनवा लिए थे. दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के बाहर तो हमेशा भीड़ लगी रहती थी.
बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
रिपोर्ट्स की माने तो शोले 2-3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. 20 साल तक इस फिल्म की कमाई का कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था. आज भी लोग शोले की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya-Aaradhya Photos: ऐश्वर्या राय से लंबी हुई 12 साल की आराध्या बच्चन, लेटेस्ट फोटो देखकर फैंस हुए हैरान