Shomu Mukherjee Death Anniversary: शोमू मुखर्जी ने इश्क के बाद की थी शादी, लेकिन काजोल-अजय के प्यार पर लगाया था पहरा
Shomu Mukherjee: बॉलीवुड निर्देशक, प्रोड्यूसर और राइटर शोमू मुखर्जी की खुद की जिंदगी तनुजा के प्यार से रंगीन रही थी. जब बात बेटी काजोल की आई तो उन्होंने अजय से अभिनेत्री की शादी से इनकार कर दिया था.
Shomu Mukherjee Unknown Facts: सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई सितारे रहे हैं, जो अपनी जिंदगी में प्यार के पींगे बजाते हैं. हालांकि, जब बात उनके बच्चों पर आती है तो वह पहरे लगाने से बिल्कुल भी नहीं कतराते. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर और राइटर शोमू मुखर्जी ने अपनी बेटी और अभिनेत्री काजोल के साथ किया था. बॉलीवुड को 'लवर बॉय' देने वाले शोमू मुखर्जी ने बेशक तनुजा से लव मैरिज की थी, पर वह काजोल और अजय की शादी के खिलाफ थे. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम आपको शोमू की जिंदगी के सफर पर लेकर चल रहे हैं...
फिल्मी परिवार से था ताल्लुक
19 जून 1943 जमशेदपुर में जन्मे शोमू मुखर्जी वैसे तो अपने बेजोड़ काम के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से ज्यादा बंगाली सिनेमा में काम किया. मुख्य रूप से बंगाली फिल्मों में काम करने वाले शोमू मुखर्जी का परिवार फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखता था. उनके पिता शशिधर मुखर्जी हिंदी सिनेमा में फिल्म निर्माता थे. शोमू की मां अशोक कुमार और किशोर कुमार जैसी नामी हस्तियों की इकलौती बहन थीं. तो शोमू का फिल्मी दुनिया में आना लगभग तय ही था.
निर्देशन और लेखन से कमाया नाम
फिल्मी दुनिया में एंट्री लेते ही शोमू मुखर्जी ने धीरे-धीरे अपना जौहर दिखाकर ऐसा नाम कमाया कि सिनेमा जगत में उनका कद ऊपर उठता गया. काम करते-करते शोमू ने अपने निर्देशन और लेखन के बल पर इंडस्ट्री में बहुत मान-सम्मान कमाया और एक के बाद एक कई सफल फिल्में दीं. सिनेमा के 'छैला बाबू' असल जिंदगी में 'लवर बॉय' फिल्म 'एक बार मुस्कुरा दो' के सेट पर बने थे. कैसे? तो वह ऐसे कि उनकी और तनुजा की पहली मुलाकात साल 1972 में इसी फिल्म के सेट पर हुई थी. दोनों की आंखें फिल्मी सेट पर ऐसी लड़ीं कि शोमू और तनुजा ने एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराना शुरू कर दिया.
तनुजा संग इश्क फरमा की शादी
फिल्मी सेट पर हुआ यह इश्क धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा और महज एक साल की डेटिंग के बार ही शोमू और तनुजा ने अपने रिश्ते को एक नया मुकाम देने का फैसला कर लिया था. जी हां, एक साल डेटिंग पीरियड एंजॉय करने के बाद शोमू और तनुजा ने शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों के घर पहले काजोल और फिर तनीषा का जन्म हुआ. चारों एक साथ रहते थे, लेकिन फिर कुछ वर्षों बाद शोमू और तनुजा में मतभेद होने लगे. इन मतभेदों के चलते दोनों ने बिना तलाक लिए ही एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला कर लिया था. तनुजा संग प्यार के पींगे बजाने वाले शोमू मुखर्जी की जिंदगी में ऐसा पल भी आया, जब वह अपनी चहेती बेटी काजोल की शादी के खिलाफ हो गए थे.
जब काजोल के लिए 'पत्थर के इंसान' बने शोमू
शोमू बेशक तनुजा से अलग रहते थे, लेकिन वह अपनी बेटियों के बेहद करीब थे. काजोल और तनीशा की जिंदगी के फैसलों में शोमू अपना किरदार बखूबी निभाते थे. इसलिए जब काजोल और अजय देवगन की शादी की बात उनके कानों तक पहुंची तो वह बिफर गए. वह काजोल और अजय के रिश्ते के खिलाफ नहीं थे, बल्कि शादी के थे. दरअसल, शोमू नहीं चाहते थे कि काजोल महज 24 साल की उम्र में शादी कर लें. उनका मानना था कि काजोल पहले अपने काम पर ध्यान दें और बॉलीवुड में नाम कमाएं. हालांकि, मां का साथ मिलने के बाद काजोल और अजय आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले शोमू मुखर्जी ने दुनिया को 10 अप्रैल 2008 में दुनिया अलविदा कह दिया.
जब सलमान खान ने मजबूरी में पहनी बिकिनी, इस फिल्म के सीन के लिए भाईजान ने उठाया ये कदम