मराठी फिल्म निर्देशक द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर निर्देशक शूजित सरकार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी की गई. स्टेटमेंट के मुताबिक, हम जानते हैं कि हमारी फिल्म अक्टूबर कॉपी राइट के कुछ इल्जाम लगे हैं. हम क्रिएटिव लोग हैं. हमें और हमारी टीम पूरी तरह अपने काम पर यकीन है, जिन्होंने 'पीकू' और 'पिंक' जैसी फिल्में बनाईं हैं. हमने न तो फिल्म 'आरती' बारे में सुना है और अभी तक न ही हमें इन आरोपों की पूरी तरह जानकारी है. हम इस मामले को देखेंगे और सही तरीके से इससे निबटेंगे.
क्या हैं आरोप
सारिका मेने ने आरोप लगाया है 'फिल्म की शुरुआत में वरुण बतौर ट्रेनी काम करते हैं औऱ हमारी फिल्म में भी यही दिखाया गया है. फिल्म के कई हिस्से मिलते हैं.' सारिका ने कहा कि फिल्म एक असल जीवन की कहानी पर आधारित है. एबीपी न्यूज ने सारिका से बात की तो उन्होंने बताया कि वो इस मामले पर लीगल एक्शन लेंगी और उन्होंने राइटर्स असोसिएशन में भी इसकी शिकायत की है.