Shoojit Sircar in IFFM: 'मद्रास कैफे', 'पीकू' और 'विक्की डोनर' जैसे अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर कमाल की फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनको इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी के रूप में चुना गया. उन्होंने लघु फिल्मों को प्रोफाउंड आर्ट फॉर्म करार दिया. 


आईएफएफएम 2024 लघु फिल्म प्रतियोगिता में कुछ बेहतरीन टैलेंटेड कलाकार है. आईएफएफएम 2024 का आयोजन 15 से 25 अगस्त के बीच किया जाएगा. इसमें पिछले साल की इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों को दिखाया जाएगा.


जिम्मेदारी मिलने पर क्या बोले शूजित सरकार?


शूजित ने अपनी फिल्म 'सरदार उधम' के लिए आईएफएफएम 2022 में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था. इस बारे में बात करते हुए, शूजित ने कहा, 'मैं आईएफएफएम 2024 में लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी के रूप में चुने जाने पर बहुत खुश हूं. लघु फिल्म प्रोफाउंड आर्ट फॉर्म (गंभीर कला) है, जो अनोखी और नई तरह की कहानी कहने की तकनीक से लैस होता है. यह आमतौर पर युवा और नए फिल्म मेकर्स के करियर का आगाज कराती हैं. यह उभरते सितारों के लिए शक्तिशाली मंच प्रदान करते हैं.'






शूजित सरकार ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा अनोखी, रचनात्मकता और साहसिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की है, और लघु फिल्में इसे सामने लाती हैं. यह हमारे समय के सार और समाज के वर्तमान रूप को दिखाती हैं. मैं कुछ नई फिल्में देखने के लिए उत्सुक हूं.'


बता दें, शूजित ने इंडस्ट्री में 'पीकू', 'विकी डोनर', 'अक्टूबर', 'मद्रास कैफे' और 'सरदार उधम' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों को क्रिटिक्स काफी पसंद करते हैं, साथ ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन भी करती हैं. फिल्म 'सरदार उधम' के लिए 2023 में शूजित ने 5 नेशनल अवॉर्ड जीते थे.


यह भी पढ़ें: 2024 में जनवरी से जुलाई तक सुपरफ्लॉप रहीं ये 7 फिल्में, लिस्ट में कैटरीना से लेकर अक्षय की फिल्में हैं शामिल