कोरोना वायरस के बीच अगस्त में अक्षय कुमार शुरू करेंगे 'बेलबॉटम' की शूटिंग
जासूसी ड्रामा 'बेल बॉटम' की शूटिंग ब्रिटेन के विभिन्न इलाकों में की जाएगी और इसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरेशी और लारा दत्ता भी हिस्सा लेंगे
मुम्बई : देशभर में लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड में शूटिंग पूरी तरह से बंद है. जुलाई महीने में धीरे धीरे इक्का-दुक्का फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के आसार हैं. मुम्बई समेत देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड फिल्म निर्माता शूटिंग को लेकर बेहद सावधानी बरत रहे हैं.
अक्षय कुमार की और उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करने का मन बना लिया है और इसे लेकर सारी तैयारी की जा चुकी है. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू की जानी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को रद्द करना पड़ा था.
एबीपी न्यूज़ को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरेशी, लारा दत्ता स्टारर जासूसी ड्रामा फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग अगस्त महीने से ब्रिटेन के विभिन्न इलाकों में की जाएगी. यह पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर शूटिंग शुरू होने जा रही है.
Looking forward to doing what we do best! Time we get back to work! #Bellbottom to go on floors next month @vashubhagnani @vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/QmqTLFtnG3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 6, 2020
अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित अक्षय कुमार कहते हैं, "लम्बे चले लॉकडाउन के बीच हम अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी खुश हैं. मौजू्दा हालात को ध्यान में रखते हुए फिल्म से जुड़ी टीम ने खास इंतजाम किये हैं और शूटिंग के दौरान विशेष तरह की सावधानियां बरती जाएंगी. मुझे उम्मीद हैं कि लोगों का मनोरंजन करने वाली फिल्म इंडस्ट्री जल्द एक बार फिर से उसकी शुरुआत कर देगी, जिसके लिए वो जानी जाती है."
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार वो पहले एक्टर बन गये थे, जिन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुम्बई में मई महीने में शूटिंग की थी. उन्होंने लॉकडाउन से जुड़े एक ऐड फिल्म की शूटिंग मुम्बई के कमालिस्तान में की थी, जिसे आर बाल्की ने निर्देशित किया था. उल्लेखनीय है कि रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'बेल बॉटम' 2 अप्रैल, 2021 में रिलीज की जाएगी.