शुरू हुई फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 'तूफान' की शूटिंग, निर्देशक ने शेयर किया वीडियो
'तूफ़ान' की पूरी टीम एक ओर दमदार स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म के साथ दर्शकों के होश उड़ाने के लिए खूब बहुत मेहनत कर रही है. फिल्म की शूटिंग डोंगरी की झुग्गियों से ले कर गेटवे ऑफ इंडिया जैसे वास्तविक स्थानों पर पूरे मुंबई में की जा रही है.

एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म 'तूफ़ान' साल 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं जो एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू कर दी गई है और ऐसे में निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म के पहले शॉट का मेकिंग वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है!
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मेकिंग का एक छोटा वीडियो साझा करते हुए लिखा, "तूफान के लिए शूटिंग की शुरुआत. नर्वस महसूस कर रहा हूं"
#Toofan Uthega on 2.10.20. Are you ready?@excelmovies @ROMPPictures @FarOutAkhtar @ritesh_sid @mrunal0801 @sirpareshrawal @urfvijaymaurya @ShankarEhsanLoy @Javedakhtarjadu @ZeeMusicCompany #AnjumRajabali #AAFilms pic.twitter.com/6OuxYDCG1P
— Rakeysh Mehra (@RakeyshOmMehra) September 30, 2019
'तूफ़ान' की पूरी टीम एक ओर दमदार स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म के साथ दर्शकों के होश उड़ाने के लिए खूब बहुत मेहनत कर रही है. फिल्म की शूटिंग डोंगरी की झुग्गियों से ले कर गेटवे ऑफ इंडिया जैसे वास्तविक स्थानों पर पूरे मुंबई में की जा रही है. वहीं, फरहान अख्तर हर बार बीटीएस तस्वीरों के जरिये, तूफ़ान के सफ़र से जुड़ा हर अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते आये है.
यह दूसरी बार है जब फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा 'भाग मिल्खा भाग' के बाद एक साथ काम कर रहे हैं. पिछले महीने 'तूफ़ान' के निर्माताओं ने फिल्म से उनके किरदार का पहला लुक रिलीज किया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को दस गुना बढ़ा दिया है.
आर ओ एम पी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म 'तूफ़ान' राकेश ओमप्रकाश मेहरा की तरफ से निर्देशित है और 2 अक्टूबर 2020 में रिलीज़ के लिए तैयार है.
यहां पढ़ेंफिल्म 'तूफान' के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे फरहान अख्तर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

