सैफ और रानी की 'बंटी और बबली 2' का अबू धाबी शेड्यूल हुआ पूरा, सामने आईं तस्वीरें
Bunty Aur Babli 2: यशराज फिल्म्स ने ट्वीट कर फिल्म 'बंटी और बबली 2' के अबू धाबी शूटिंग शेड्यूल के पूरा होने की जानकारी दी है. फिल्म 'बंटी और बबली 2' को 26 जून 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा.

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. इनकी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' का अबू धाबी में शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो गया है. यशराज फिल्म्स ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. यशराज फिल्म्स ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है. पोस्ट की गई तस्वीर में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ सिद्धान्त चतुर्वेदी और शरवरी वाघ को भी देखा जा सकता है.
अबू धाबी में फिल्म 'बंटी और बबली 2' की टीम ने दो लोकेशन पर शूटिंग की है. शूटिंग के दौरान अबू धाबी घुड़सवारी क्लब और अमीरात पैलेस को चुना गया था. यहां फिल्म की टीम ने 10 दिनों में फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर किया. यह फिल्म 'बंटी और बबली' का सिक्वल है. 'बंटी और बबली' के पहले भाग में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था. इस फिल्म का 'कजरारे' गाना बेहद लोकप्रिय रहा था.
#BuntyAurBabli2 team con with finesse as they wrap the Abu Dhabi schedule! #SaifAliKhan #RaniMukerji @SiddhantChturvD #Sharvari #VarunVSharma @BuntyAurBabli2_ pic.twitter.com/6ud0AxcyDx
— Yash Raj Films (@yrf) March 3, 2020
फिल्म 'बंटी और बबली 2' का निर्देशन वरुण वी. शर्मा कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म 'बंटी और बबली 2' को 26 जून 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी काफी समय बाद एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले इन्हें 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' में एक साथ देखा गया था.
16 साल की उम्र में सलमान खान करना चाहते थे लॉन्च, इस कारण श्रद्धा कपूर ने कर दिया था इंकार Yo Yo Honey Singh Loca Song: हनी सिंह का नया पार्टी सॉन्ग 'लोका' हुआ रिलीज़, कुछ ही देर में इतने लोगों ने देखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

