Highway Nights Oscar 2023: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उस लिस्ट में डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) का भी नाम शामिल होगा. डायरेक्शन के अलावा एक्टिंग की दुनिया में भी प्रकाश अपनी छाप छोड़ चुके हैं. हाल ही में बतौर एक्टर प्रकाश झा की शॉर्ट फिल्म 'हाइवे नाइट्स' (Highway Nights) रिलीज हुई है. इस शॉर्ट फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहना मिल रही हैं. इस बीच ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) को मद्देनजर 'हाइवे नाइट्स' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
प्रकाश झा की 'हाइवे नाइट्स' को मिली सफलता
प्रकाश झा की 'हाइवे नाइट्स' को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar 2023) ने 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म एंट्री' के लिए शार्ट लिस्ट कर किया है. अकेडमी अवॉर्ड्स में स्क्रीनिंग के बाद जूरी की ओर से ये फैसला लिया जाएगा कि प्रकाश झा की ये फिल्म आगे का सफर तय करेगी या नहीं. लेकिन फिल्मी दुनिया के इस सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट होना ही किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. ऐसे में ये खास मुकाम अब 'हाइवे नाइट्स' ने हासिल किया है. इतना ही नहीं अकादमी अवॉर्डस् के लिए शॉर्ट किए जाने से हाइवे नाइट्स ने भारतीय सिनेमा का नाम रौशन कर दिया है. बता दें कि इससे पहले 'छेल्लो शो' फिल्म को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ऑस्कर 2023 के लिए नामित किया जा चुका है.
हाइवे नाइट्स के डायरेक्टर ने कही ये बात
प्रकाश झा (Prakash Jha) स्टारर शॉर्ट फिल्म 'हाइवे नाइट्स' (Highway Nights) का डायरेक्शन शुभम सिंह ने किया है. आईएएनएस की रिपोर्ट में शुभम सिंह ने कहा है कि- 'हाइवे नाइट्स एक मैजेस फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर में ये फिल्म अपनी शानदार कहानी से हर किसी को प्रभावित करेगी. ये फिल्म एक ऐसे गंभीर मुद्दे पर बनी हुई, जो आपको सच्चाई से रुबरू कराएगी.' बता दें कि 'हाइवे नाइट्स' में प्रकाश झा एक ट्रक ड्राइवर का किरदार अदा कर रहे हैं.