नई दिल्ली: महिला दिवस के मौके पर दुनियाभर में नारीत्व को न सिर्फ सम्मान दिया जाता है बल्कि उसे सेलीब्रेट किया जाता है. इस मौके पर एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है 'I Am Sorry'. फिल्म में रितिका सिंह अहम किरदार में हैं. ये फिल्म एक म्यूजिकल शॉर्ट फिल्म है जिसमें बेहद अहम मसले को उठाया गया है. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता अश्विनी चौधरी ने किया है.


विषय: शॉर्ट फिल्म में एक साथ कई मसलों को छूने की कोशिश की गई है. जिसमें महिलाओं को किस किस मुश्किल समस्या का सामना करना पड़ता है का जिक्र किया गया है. फिल्म में जहां एक तरफ स्टॉकिंग के मसले को बड़ी ही गंभीरता से दिखाया गया है वहीं, इसमें एसिड अटैक जैसे गंभीर मसले को भी उठाया गया है. इसके साथ ही फिल्म में एक ऐसे मसले को उठाया गया है जिसके चलते देश में न जाने कितनी ही महिलाएं मौत को गले लगा लेती हैं. फिल्म में समाजिक बहिष्कार से के चलते की जाने वाली आत्महत्या का मामला उठाया गया है.

श्रीदेवी ने बुखार में घंटों तक पानी के अंदर शूटिंग की थी- महेश भट्ट



अभिनय व निर्देशन: फिल्म में रितिका सिंह और उनके सहयोगी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. फिल्म में एक तरफ लड़की के वर्तमान की बात होती है तो दूसरी तरफ उन पलों और उस बेबसी को याद करती है जिससे वो गुजरी है. कहने को तो रितिका की ये मात्र दूसरी फिल्म है लेकिन उनके अभिनय को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता. शॉर्ट फिल्म देखने के लिए करें

फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया

गोविंदा, रणदीप हुड्डा, अभय देयोल समेत बहुत सी बॉलीवुड हस्तियां रितिका सिंह की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'आई एम सॉरी' के समर्थन में आगे आए हैं.


महिलाओं द्वारा उत्पीड़न का सामना करने पर बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, "जब परिजन घर पर अपने बच्चों को बताएंगे कि कैसे महिलाओं की इज्जत की जाती है तो इससे बदलाव आ सकता है. यौन उत्पीड़न एक बहुत ही प्रासंगिक विषय है और सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, यौन उत्पीड़न के लिए अलग से हेल्पलाइन होनी चाहिए, जिसमें पुलिस को भी जोड़ा जाना चाहिए."

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को लेकर Finally सामने आई ये अच्छी खबर

अभय देयोल ने कहा, "उत्पीड़न के कारण महिलाएं खुदकुशी कर लेती हैं जो शोकजनक, दुखद और गैरजरूरती है, फिल्म के अंत में यह आपको हिला कर रख देगा, मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें चल रही हैं."

हालांकि आफताब शिवदासानी ने कहा, "हमारे देश में महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है, स्टार होने के नाते हमें महिलाओं के साथ प्यार और उनकी इज्जत करने के बारे में सीखना चाहिए और उनके साथ समानता से बर्ताव करना चाहिए."