बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. लोगों ने उनकी एक्शन भरी फिल्म को नकार दिया था और उनकी जगह ‘भूल भुलैया’ की सीक्विल फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को पसंद किया. अब लगता है कि, ‘भूल भुलैया 2’ ने एक और फिल्म को पछाड़ दिया है.  


दरअसल, 27 मई 2022 यानी इस शुक्रवार को टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘अनेक’ (Anek) रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों पर जादू चलाने में विफल रही. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बहुत सुस्त प्रतिक्रिया मिली. ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 से 7.5 प्रतिशत के साथ ‘अनेक’ की बहुत सुस्त ओपनिंग हुई. हालांकि हो सकता है कि, शाम तक इस फिल्म के रेट में कोई सुधार हो.


बात यहीं खत्म नहीं होती है. आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ की पहली ओपनिंग में जब दर्शकों का प्रभाव फीका दिखा, तो कई सिनेमाघरों में इस फिल्म को अपने स्क्रीन से हटा दिया और इसकी जगह हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन: मावरिक’ (Top Gun: Maverick) को दी गई है, जो 26 मई 2022 को रिलीज हुई थी.


आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के लुढ़कने पर जहां कई आलोचक मान रहे हैं कि, उनकी फिल्म के आगे कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘भूल भुलैया 2’ आ गई, इसलिए वह नहीं चल पाई. बता दें कि, ‘भूल भुलैया 2’ ने एक हफ्ते में 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.


फिल्म के बारे में बात करें तो, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अनेक’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो उत्तर-पूरब भारत में शांति स्थापित किए जाने के मुद्दे पर बनाई गई है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ‘अमन’ की भूमिका निभा रहे हैं.