Shraddha Arya Wished Valentine To Her Husband Rahul Nagal: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गईं. राहुल (Rahul) और श्रद्धा (Shraddha) मैरिज के बाद भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं. अक्सर जब भा दोनों को वक्त मिलता है तो एक साथ समय व्यतीत करते हैं. इन दिनों श्रद्धा आर्या और राहुल नागल (Shraddha Arya And Rahul Nagal) साथ ही है. मालूम हो श्रद्धा आर्या और राहुल नागल (Shraddha And Rahul Nagal Wedding) का शादी के बाद ये पहला वैलेंटाइन है ऐसे में जाहिर तौर पर बेहद खास होगा. हाल ही में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Instagram) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्रद्धा (Shraddha) अपने पति राहुल नागल के संग नजर आ रही हैं.
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और राहुल नागल (Rahul Nagal) की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Photos) ने इन तस्वीरों को कुछ ही देर पहले शेयर की है. इतनी देर में ही 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की कोई फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई हो. श्रद्धा (Shraddha Photo) कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो सेकंड में वायरल हो जाती है. लेटेस्ट फोटो में श्रद्धा पिंक कलर ककी ऑफ शोल्डर आउटफिट में नजर आ रही हैं. जिसमें उनका बेहद ही स्टनिंग अंदाज देखने को मिल रहा है.
वहीं राहुल नागल (Rahul Nagal) कैजुअल आउटफिट में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Instagram) ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वो उनके लंच डेट की है. तस्वीरों में दोनों पति-पत्नी को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है. मालूम हो श्रद्धा आर्या (Shaddha Arya Fans) के फैंस को उनकी शादी तक नहीं पता था कि आखिर उनका होने वाला दूल्हा कौन है. जब शादी की वीडियो वायरल हुई तो पता चला कि श्रद्धा के पति राहुल नागल एक नेवी ऑफिसर हैं.
ये भी पढ़ें:- Mouni Roy Photos: कश्मीर में मौनी रॉय ने किया भगवान शिव का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें:- Watch: Sapna Choudhary ने वैलेंटाइन के मौके पर वीडियो शेयर कर खुद को सबका बाप बताया, आखिर क्या है ये पूरा माजरा ?