Watch: पति के रहते शादी के 3 महीने बाद ही ऐसा है श्रद्धा आर्या का हाल, बोलीं 'कोई बात नहीं करता मुझसे..
Shraddha Arya Video: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने रूटीन लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं. एक बार फिर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है.
![Watch: पति के रहते शादी के 3 महीने बाद ही ऐसा है श्रद्धा आर्या का हाल, बोलीं 'कोई बात नहीं करता मुझसे.. shraddha arya tv serial kundali bhagya actress video boring day Watch: पति के रहते शादी के 3 महीने बाद ही ऐसा है श्रद्धा आर्या का हाल, बोलीं 'कोई बात नहीं करता मुझसे..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/8e52c274db2ce0266e026b3e3179eec5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Latest Video Viral: शादी के बाद जिस तरह पति से खट्ठी-मीठी नोंक झोंक आम है, वैसे ही मन में मिक्स्ड फीलिंग्स भी आना कोई बड़ी बात नहीं है. एक पल को इंसान बहुत खुश होता है, तो दूसरे पल बिना कुछ बोले बस शांत रहने का भी जी चाहता है. अब शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की जिंदगी कैसी चल रही है, इसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है.
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है. इसमें वह अपने पति (Rahul Nagal) के साथ नहीं बल्कि सज धज के अपनी टीम के साथ बैठी नजर आ रही हैं. इन दिनों ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'बोरिंग डे' पर उन्होंने यह वीडियो बनाई है, जहां वह नखरे भरे एक्सप्रेशन्स दे रही हैं. इसके जरिए उन्होंने दिखाया है कि वह कितनी बोर हो रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कोई मुझसे बात नहीं करता'. वीडियो देखकर यह मालूम पड़ रहा है कि यह उन्होंने सीरियल 'कुंडली भाग्या' (Kundali Bhagya) के सेट पर ही बैठकर बनाई है, जहां उनके पति मौजूद नहीं है. ऐसे में हो सकता है, उन्हें इस दौरान अपने पति की याद आ रही हो.
View this post on Instagram
वैसे इससे पहले भी श्रद्धा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बता रही थीं कि पति राहुल नागल संग उनकी तीन दिनों से लड़ाई चल रही है. उन्होंने फोन पर बात करते हुए व्यस्थ पति की एक झलक भी दिखाई थी. वीडियो में श्रद्धा आर्या अपने पति से नाराजगी जाहिर करती हुई नजर आई थीं. दोनों बेड पर बैठे हुए दिखे थे, लेकिन एक दूसरे से आपस में बात नहीं कर रहे थे. उनका वह वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आया था. वहीं एक बार फिर बोर हो रही श्रद्धा आर्या की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मालूम हो कि, श्रद्धा और राहुल नागल की शादी 16 नवंबर को दिल्ली में हुई थी. एक्ट्रेस के पति दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं.
Then and Now: तारे जमीं पर के उस मासूम बच्चे को देख नहीं पहचान पाएंगे आप, इतना बदल गया है लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)