Ranbir Kapoor के एक सीक्रेट का पर्दाफाश करेंगी Shraddha Kapoor और आलिया भट्ट! 'तू झूठी मैं मक्कार' एक्ट्रेस ने खुद कबूली बात
Shraddha Kapoor: रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगी. वहीं श्रद्धा ने कहा है कि वह और आलिया रणबीर कपूर के सीक्रेट इंस्टा का खुलासा करने वाले हैं,
Shraddha & Alia Will Expose Ranbir Kapoor: इंडस्ट्री के कई फेमस सेलेब्स कई बार ये कहते सुने गए हैं कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर हैं और उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है. बेशक, एक्टर ने इसे कभी इस बात को कंफर्म नहीं किया है लेकिन लगता है जल्द ही रणबीर का पर्दाफाश होने वाला है! चलिए जानते हैं कैसे?
'तेरे प्यार में' ट्रेंड में शामिल हुए थे अर्जुन कपूर
दरअसल अर्जुन कपूर ने एक रील शेयर की थी जिसमें वह 'तेरे प्यार में' ट्रेंड में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने पहले प्यार यानी अपने बालों को लेकर सॉन्ग पर एक रील बनाई थी. एक्टर ने लिखा था, "इतने साल बाद पता चला की मेरी ओजी #हाफगर्लफ्रेंड, @श्रद्धा कपूर झूठी और मक्कार है! तो यहां डेडिकेटिंग है #तेरे प्यार में मेरे पहले प्यार, मेरे बालों को! "
View this post on Instagram
श्रद्धा-आलिया जल्द रणबीर कपूर के रूमर्ड इंस्टा का करेंगी पर्दाफाश!
वहीं श्रद्धा ने रील शेयर की और कहा, 'मैं सिर्फ झूठी हूं, मक्कार तुम्हारा दोस्त है.’ अर्जुन ने श्रद्धा की पोस्ट को रीशेयर करत हुए लिखा, मक्कार है पर मेरा यार है और वो ये पोस्ट अपने (रूमर्ड) फिनस्टा अकाउंट से ज़रूर चेक कर रहा होगा." श्रद्धा ने भी इस इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए और खुलासा किया, "आलिया और मैं जल्द ही उनके फिनस्टा अकाउंट का खुलासा कर रहे हैं."
रणबीर-श्रद्धा पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे
बता दे कि पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. यह भी पहली बार है कि लव रंजन ने कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा के अलावा अन्य स्टार्स को कास्ट किया है. रणबीर ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में श्रद्धा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने कहा, "मैं श्रद्धा को तब से जानता हूं जब हम बहुत छोटे थे. हमारे पैरेंट्स फ्रेंड्स हैं. लेकिन उनके साथ काम करते हुए मुझे एहसास हुआ कि हम एक ही जैसी क्रिएटिव एनर्जी शेयर करते हैं. यह लव का टैलेंट है कि उन्होंने हमें एक साथ रखा और श्रद्धा के साथ काम करना अमेजिंग था. मुझे उम्मीद है कि हमें फ्यूचर में भी एक-दूसरे के साथ काम करने का मौका मिलेगा." बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-'फिल्म अच्छी है तो किसी में ताकत नहीं...', ‘पठान’ के बायकॉट और सुपर सक्सेस पर Anupam Kher ने दिया बड़ा बयान