मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' की अगली शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में कर रही हैं. श्रद्धा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक बूमेरांग वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "कर्जत टाइम! साहो." साहो फिल्म में 'बाहुबली' स्टार अभिनेता प्रभास के साथ नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी.


फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ की जा रही है और इस फिल्म को एक साथ पूरे भारत में इन सभी भाषाओं में रिलीज करने की कोशिश है. श्रद्धा और प्रभास के अलावा फिल्म में जैकी श्राफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी अन्य कलाकारों संग नजर आएंगे.


फिल्म के गानों को संगीत से सजाने का काम शंकर-एहसान-लॉय ने किया है और इसके गीतकार अमिताभ भट्टाचार्या हैं. फोटोग्राफी का निर्देशन करने के लिए मैडी अपनी सृजनशीलता का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, इसकी एडिटिंग श्रीकर प्रसाद कर रहे हैं और साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं. फिल्म यूवी प्रोडक्शन के द्वारा बनाया जा रहा है. फिल्म को टी-सीरिज के द्वारा पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-

शादी से पहले अर्जुन रामपाल के बच्चे को जन्म देंगी उनकी गर्लफ्रेंड, और कई अभिनेत्रियां उठा चुकी हैं ये बोल्ड कदम, जानें


हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, शुरुआती दिनो में ही समझ आ गई थी लुक्स की अहमियत


देखें वीडियो-