Ranbir Kapoor ने Shraddha Kapoor को क्यों कहा 'झूठी'और ख़ुद को 'मक्कार', आखिर क्या गेम खेलने वाले हैं दोनों स्टार्स! देखें वीडियो
Shraddha Kapoor-Ranbir Kapoor: श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हो चुकी है. लेटेस्ट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की जा चुकी है.
![Ranbir Kapoor ने Shraddha Kapoor को क्यों कहा 'झूठी'और ख़ुद को 'मक्कार', आखिर क्या गेम खेलने वाले हैं दोनों स्टार्स! देखें वीडियो Shraddha Kapoor and Ranbir Kapoor upcoming film tu jhoothi main makkaar release date announced Ranbir Kapoor ने Shraddha Kapoor को क्यों कहा 'झूठी'और ख़ुद को 'मक्कार', आखिर क्या गेम खेलने वाले हैं दोनों स्टार्स! देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/9775725385fd913d3792241be86bc1c31671005125739354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Kapoor-Ranbir Kapoor Film Announcement: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिस पल का आप सबको बेसब्री से इंतजार था वह पल सामने आ चुका है. बीते काफी वक्त से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में फैंस लेटेस्ट अपडेट जानना चाह रहे थे.
तो वहीं हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर कर उन्हें तोहफा दे डाला है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने रणबीर कपूर के साथ हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें यह दोनों एक दूसरे को झूठी और मक्कार कहते नजर आ रहे हैं. घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई बल्कि यह तो इनकी फिल्म का टाइटल है. फिल्म का टाइटल 'तू झूठी मैं मक्कार' रखा गया है.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट बड़े ही शानदार अंदाज में किया है. श्रद्धा कपूर ने टीजर शेयर करते हुए फिल्म का नाम तो रिवील किया ही साथ ही यह भी बताया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी. श्रद्धा कपूर ने इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह लीजिए फाइनली फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हो चुकी है, देखो...
View this post on Instagram
बता दें 'प्यार का पंचनामा' और ' सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसे फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर लव रांझन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में होली के मौके पर रिलीज करने जा रहे हैं. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने आ रही है. इस छोटे से टीजर में ही रणबीर और श्रद्धा के बीच बेहद क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली है. श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ram Charan की पत्नी Upasana का छलका था दर्द, कहा- शादी के 10 साल बाद भी मां न बनने पर सुनने पड़ते थे ताने...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)