श्रद्धा के लिए चुनौतीपूर्ण रहा 'हसीना पारकर' में डॉन दाऊद इब्राहिम के बहन की भूमिका
श्रद्धा ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, "मेरे लिए फिल्म 'हसीना पारकर' से जुड़े अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है.''
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के रूप में मुख्य किरदार अदा करना उनके लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है. इस आगामी फिल्म का मंगलवार को ट्रेलर लांच हुआ.
श्रद्धा ने इस मौके पर कहा, "मेरे लिए फिल्म 'हसीना पारकर' से जुड़े अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है. इस सच्ची कहानी के लिए एक मजबूत महिला का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है."
Very excited to share the brand new poster of #HASEENAPARKAR releasing #18thAugust ❤ @ApoorvaLakhia @SiddhanthKapoor @AnkBhatia pic.twitter.com/dgmIHQIgL7
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 14, 2017
अभिनेत्री ने बताया कि पहले तो हसीना के चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने को लेकर वह थोड़ा डरी हुई थी, लेकिन उन्हें कहानी बेहद पसंद आई और उनका मानना है कि अगर इस भूमिका को निभाने को लेकर उनके निर्देशक को उन पर भरोसा है तो वह भी उन पर भरोसा करती हैं और वह यह किरदार अदा करने के लिए तैयार हो गईं.
फिल्म के ट्रेलर लांच पर निर्देशक अपूर्व लाखिया भी मौजूद थे और उन्होंने श्रद्धा की बहुत तारीफ की. उन्होंेने कहा कि अभिनेत्री प्रतिभावान कलाकारों में से एक हैं और वह वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाली शख्स हैं.
लाखिया ने बताया कि हसीना से वह दाऊद के बारे में जानने के लिए मिले थे, लेकिन उसकी (हसीना) कहानी जानने के बाद उन्होंने उस पर फिल्म बनाने के बारे में सोचा.
यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.