सोशल मीडिया पर शक्ति कपूर की इस फिल्म को लेकर फैंस उनकी बेटी श्रद्धा कपूर को टैग कर के ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने श्रद्धा को टैग करते हुए पूछा, तुम्हें अपने पापा की फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? . वहीं एक अन्य यूजर ने शक्ति कपूर को टैग करते हुए पूछा कि क्या तुम्हारी बेटी को पसंद आया ये ट्रेलर.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर को ट्रोल किया. हालांकि दोनों ही की ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
ऐसा नहीं है कि शक्ति कपूर केवल अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर ही ट्रोल हो रहे हों . इन दिनों वो अपने एक बयान के चलते भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले का मीडिया के सामने मजाक उड़ाया था . जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं. शक्ति कपूर ने अपने बयान में कहा था कि ये मामला 10 साल पुराना है और उस वक्त तो वो बच्चे थे.
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में हमेशा से अपने बोल्ड और हॉट अंदाज के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे ने जमकर एक्सपोज किया है. ट्रेलर में पूनम और शक्ति के बीच कई बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. अब किस तरह किसी के कर्म उनकी जिंदगी में उनके आड़े आते हैं और फिल्म क्या कहानी बताना चाह रही है इसके लिए तो फिलहाल फिल्म के रिलीज होने तक आपको इंतजार करना होगा.