इन दिनों सोशल मीडिया में एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें सेना के दो जवान भारी बर्फबारी में भी अपनी ड्यूटी करते दिख रहे हैं. तस्वीर पर लिखा है 'सियाचिन ग्लेशियर, टेम्प्रेचर -50 डिग्री, भारतीय आर्मा को सलाम और आदर'.
इस तस्वीर को किरण खेर ने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट किया है तो वहीं श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा है,
हमारी सुरक्षा अपने गर्म रह सकें इसलिए वो खुद को ठंड में ड्यूटी करते हैं. जवान हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वो हर संभव कोशिश करते हैं. आपके काम के लिए आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे पाएंगे.
इस तस्वीर पर तथ्य चेक करने वाले SM Hoax Slayer ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बताया कि ये तस्वीर रश्यिन आर्मी की है न की भारतीय जवानों की. भारतीय जवानों के लिए हमारे दिल में बहुत सम्मान है लेकिन इसके लिए हमें किसी फेक तस्वीर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं.