मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनके सह-कलाकार प्रभास बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन उनके पास एक बहुत ही अच्छा दिल भी है. श्रद्धा अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. फिल्म का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ किया गया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने कहा, "प्रभास एक बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके पास बहुत ही अच्छा दिल भी है. मैं और मेरी टीम इससे बेहद प्रभावित हुए. हमनें ढेर सारी मस्ती की." श्रद्धा कपूर ने हैदराबाद में शूटिंग के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "मैं शब्दों में अपने अनुभव को बयां नहीं कर सकती. दरअसल, पूरी टीम ने मेरा स्वागत परिवार के एक सदस्य की तरह किया. इस फिल्म की शूटिंग हमने दो साल में पूरी की."
अभिनेत्री ने आगे कहा, "इन दो सालों में, हैदराबाद वास्तव में मेरा दूसरा घर बन गया है. उनसे मिलने वाले प्यार की वजह से मैं वहां बार-बार जाना पसंद करूंगी."
इस फिल्म में प्रभास एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जिसे 5000 करोड़ की चोरी का केस हैंडल करने को दिया जाता है. जबकि श्रद्धा कपूर क्राइम ब्रांच की ऑफिसर अमृता नायर की भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनके एक्शन की झलक भी देखने को मिली है. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी शानदार है.
फिल्म में विलेन की भूमिका नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मेहश माजरेकर जैसे दिग्गज निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में एवलिन शर्मा और मंदिरा बेदी जैसे कई कलाकार भी नज़र आएंगे. आपको बता दें कि ‘साहो’ के ट्रेलर को रिलीज़ हुए अभी लगभग 21 घंटे ही हुए हैं और इसके हिंदी वर्ज़न को यूट्यूब पर 2 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसके अलावा तेलुगू वर्ज़न को भी करीब 1 करोड़ बार देखा जा चुका है.
यहां देखें ट्रेलर...