Watch: जब Shraddha Kapoor ने जाहिर की थी लॉबिंग को लेकर नाराजगी, कहा- सोनाक्षी के पास सलमान तो आलिया के पास हैं करण!
श्रद्धा कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काफी शांत और बैलेंस्ड माना जाता है और वो अक्सर विवादों से खुद को दूर रखती हैं. लेकिन मौका पड़ने पर वो अपनी बात रखने से भी नहीं चूकतीं.
Shraddha Kapoor On Sonakshi Sinha: करण जौहर के कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो 'कॉफी विद करण' में कई सेलेब्स खुलकर सामने आए हैं. इस शो में सेलेब्स कई ऐसी स्टेटमेंट्स देते नजर आते हैं जो वो मीडिया के सामने देने से गुरेज करेंगे. हालांकि कई बार उनके ये स्टेटमेंट्स उन्हें मुश्किल में भी डाल देते हैं. ऐसी ही एक स्टेटमेंट श्रद्धा कपूर ने भी अपनी साथी एक्ट्रेसेस को लेकर दिया था.
श्रद्धा कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काफी शांत और बैलेंस्ड माना जाता है और वो अक्सर विवादों से खुद को दूर रखती हैं. लेकिन मौका पड़ने पर वो अपनी बात रखने से भी नहीं चूकतीं. श्रद्धा कपूर कुछ समय पहले कॉफी विद करण में पहुंची थी जहां उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी कंटेम्पररी एक्ट्रेस को मिले प्लस प्वाइंट्स के बारे में बात की.
कॉफी विद करण में दिखाई दी श्रद्धा कपूर ने रैपिड फायर के दौरान अपने मन की बात बताई कि कैसे उनके कम कॉन्टैक्ट्स की वजह से उन्हें कई बार इंडस्ट्री में नुकसान भी उठाना पड़ता है. रैपिड-फायर के दौरान, श्रद्धा कपूर ने उनके साथ की एक्ट्रेसेस को लेकर एक सवाल किया गया. जिसमें उनसे पूछा गया कि ऐसी क्या चीज है जो उनकी साथ की एक्ट्रेसेस के पास है लेकिन उनके पास वो नहीं है. करण जौहर ने एक एक करके कई एक्ट्रेसे का नाम लिया और श्रद्धा ने जवाब दिया.
करण जौहर ने इस दौरान परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा के पास क्या है और उनके पास नहीं है. एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया, "परिणीति के पास आदि चोपड़ा हैं, सोनाक्षी के पास सलमान खान हैं, और आलिया के पास आप हैं." वायरल क्लिप को हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज 'श्रद्धा कपूरफंसफोर्लीफ' पर साझा किया गया था और जैसे ही नेटिज़न्स ने इसे देखा, उन्होंने तुरंत रिएक्ट किया.
View this post on Instagram
इस पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, सही बात है श्रद्धा कपूर अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ी हैं. एक अन्य ने लिखा, शी इज सेल्फ मेड. एक अन्य ने लिखा, क्या सेवेज जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol की शादी की खबर से टूट गया था अमृता सिंह का दिल, डिंपल कपाड़िया संग अफेयर पर दिया था ये बयान