नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें किसी घर के बाहर उनकी सुपरहिट हॉरर फिल्म 'स्त्री' के डायलॉग से प्रेरित कोरोना वायरस को लेकर एक डायलॉग लिखा नज़र आ रहा है. तस्वीर को दरअसल मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसे श्रद्धा ने अपनी स्टोरी में फैंस के साथ साझा किया है.
तस्वीर में 'स्त्री' फिल्म के डायलॉग 'ओ स्त्री कल आना' से प्रेरित होकर लिखा गया है 'ओ कोरोना कल आना'. तस्वीर के साथ घर पर रहने की अपील भी की गई है. बता दें कि स्त्री फिल्म की टैग लाइन ही यही थी 'ओ स्त्री कल आना'. अब कोरोना को भगाने के लिए लोग इस डायलॉग का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर के साथ साथ राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे.
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री' लोगों खूब पसंद आई थी. फिल्म का टैग लाइन भी काफी पसंद किया गया था. अब इस टैगलाइन का इस्तेमाल फिल्म के फैन कोरोना को भगाने के लिए कर रहे हैं. हाालंकि ये तस्वीर कहां कि है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
श्रद्धा कपूर के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार इसी साल आई फिल्म 'बागी 3' में नज़र आई थीं. उनकी अगली अनटाइटल्ड फिल्म का एलान हो चुका है, जिसका निर्देशन लव रंजन करेंगे. हालांकि कोरोना की वजह से फिलहाल सारा काम रुका हुआ है.