Shraddha Kapoor Video: एयरपोर्ट पर फैन के साथ ठुमके लगाती दिखीं श्रृद्धा कपूर, आम जनता के बीच यूं कर रही हैं फिल्म का प्रमोशन
Watch: श्रद्धा कपूर का इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर बारिश हो रहा है जिसमें वह अपने एक फैन के साथ एयरपोर्ट पर डांस करती नजर आ रही हैं.
![Shraddha Kapoor Video: एयरपोर्ट पर फैन के साथ ठुमके लगाती दिखीं श्रृद्धा कपूर, आम जनता के बीच यूं कर रही हैं फिल्म का प्रमोशन Shraddha Kapoor Start Dancing With her Fan at Airport on her thumka song Tu Jhoothi Main Makkaar Shraddha Kapoor Video: एयरपोर्ट पर फैन के साथ ठुमके लगाती दिखीं श्रृद्धा कपूर, आम जनता के बीच यूं कर रही हैं फिल्म का प्रमोशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/1f84f5444b9ec7a6b31ec6595e16ee141677987860516398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Kapoor Dance Video With Fan: श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) का जमकर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. दिन-रात एक करते हुए श्रद्धा अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट कर रही हैं और अपने नायाब स्टाइल से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. फिर एक बार ऐसा ही कुछ हुआ जब श्रद्धा कपूर ने अपने फैन के साथ अपने लेटेस्ट गाने 'शो मी द ठुमका' पर एयरपोर्ट पर खड़े हुए मजेदार डांस किया है. सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor )का यह वीडियो आग की तरह वायरल हो चुका है. दर्शकों को श्रद्धा कपूर का यह क्यूट अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
एयरपोर्ट पर फैंस के साथ ठुमके लगाती दिखीं श्रृद्धा
एयरपोर्ट पर जाते हुए जब श्रद्धा कपूर के फैन ने उनके साथ वीडियो बनाने की रिक्वेस्ट की तो वह चाहकर भी उन्हें इनकार नहीं कर पाईं और साइड में जाकर वीडियो बनाने लगी. श्रद्धा कपूर अपने फैन को डांस करता देख काफी शॉक्ड नजर आईं. एक्ट्रेस उनकी डांस मूव्स से काफी इंप्रेस हो गई थीं. काले चश्मे में डांस करते हुए एक्ट्रेस ने फैन के लिए ताली भी बजाई. एयरपोर्ट पर मिनिमल लुक के साथ स्पॉट हुई श्रद्धा कपूर की तस्वीरें और वीडियोस इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं. इनका यह ग्लैम लुक इनके स्टाइल को एलिगेंट टच दे रहा है.
View this post on Instagram
8 मार्च को रिलीज होगी श्रद्धा की फिल्म
श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं. यह फिल्म लव रंजन डायरेक्ट कर रहे हैं. आप 8 मार्च को सिनेमाघरों में जाकर इस शानदार जोड़ी ही केमिस्ट्री का लुफ्त उठा सकते हैं. फिल्म के 2 से 3 गाने रिलीज हो गए हैं और रिलीज होने के साथ ही इन गानों ने दर्शकों को खुद के साथ जोड़े रखा है. यूं तो कॉविड के दौरान से श्रद्धा कपूर सिनेमाई पर्दे से दूर रहीं लेकिन उन्होंने फिर एक बार वापसी कर ली है और बैक टू बैक हिट फिल्में देने के लिए एक्ट्रेस तैयार बैठी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)