'बागी 3' की तैयारी में जुटीं श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ के साथ जल्द शुरू करेंगी शूटिंग
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर 'बागी 3' में एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देने वाली हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है जिसके लिए अभिनेत्री ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
!['बागी 3' की तैयारी में जुटीं श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ के साथ जल्द शुरू करेंगी शूटिंग Shraddha Kapoor started preparing for Baaghi 3 soon to start shooting 'बागी 3' की तैयारी में जुटीं श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ के साथ जल्द शुरू करेंगी शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/09075805/pjimage-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'बागी' के पहले किश्त में अपने परफॉर्मेस से दर्शकों के दिलों को जीत लेने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस फ्रेंचाइजी की आगामी तीसरे भाग के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इस प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट देते हुए श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर स्क्रिप्ट के फ्रंट पेज की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, " 'बागी 3' की तैयारी. कुछ ही दिनों में शूटिंग शुरू होगी."
फिल्म के तीसरेल पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में फिर से एक बार टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट में टाइगर श्रॉफ अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. इससे पहले फिल्म के पहले पार्ट में टाइगर और दिशा की एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे चुके हैं. फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट में टाइगर श्रॉफ के अभिनेत्री दिशा पाटनी दिखाई दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टाइगर की इस फ्रेंचाइजी फिल्म का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर की बात करें तो फिलहाल श्रद्धा बॉक्स ऑफिस पर अपने फैंस को खूब इंप्रेस कर रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'साहो' और 'छिछोरे' दोनों में ही श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)