मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा है कि अपने भाई सिद्धांत कपूर को गाते हुए सुनकर उनकी आंखें छलक आई थीं. श्रद्धा ने मंगलवार को फिल्म 'यारम' के गीत 'काश फिर से' के लिंक को साझा करते हुए एक ट्वीट किया. फिल्म में इस गाने को सिद्धांत ने गाया है.
श्रद्धा ने लिखा, "जब मैंने अपने भाई को गाते हुए सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए और मेरे रोंगटे खड़े हो गए."
श्रद्धा ने अपने भाई की तारीफ करते हुए कहा, "भईया, आप उन सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हो, जिन्हें मैं जानती हूं और इस पूरे गाने में आपका दिल झलक रहा है! आई लव यू. सिद्धांत कपूर."
जिम की तस्वीरें हुई थीं वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. हाल ही में वे जिम के बाहर देखी गईं थीं. उनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे. बताया जा रहा है कि दोनों सितारों की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. कुछ वक्त पहले ही फिल्ममेकर दिनेश विजान ने ऐलान किया था. कि वो श्रद्धा कपूर और कार्तिक को साथ लेकर फिल्म बनाने वाले हैं.
कार्तिक आर्यन के साथ वर्क आउट करने GYM पहुंचीं श्रद्धा कपूर, जल्द फिल्म में दिखेगी ये जोड़ी