Shraddha Kapoor बनीं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तीसरी स्टार, PM Modi को किया पीछे
Shraddha Kapoor Surpasses PM Modi On Instagram: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में श्रद्धा कपूर ने PM मोदी को पछाड़ दिया है. वे इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तीसरी इंडियन बन चुकी हैं.
Shraddha Kapoor Surpasses PM Modi On Instagram: बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने तमाम फैंस का अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' से जमकर मनोरंजन कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है और ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है.
श्रद्धा अपनी इस फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच उन्हें एक और बड़ी खुशखबरी मिल गई हैं. बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा की फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है और रिकॉर्ड तोड़ भी रही है. वहीं अब इंस्टाग्राम पर एक खास मामले में श्रद्धा कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी को पछाड़ दिया है.
PM मोदी से ज्यादा इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी श्रद्धा कपूर काफी पॉपुलर हैं. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी को पटखनी दे दी है. पीएम मोदी के 91.3 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. जबकि श्रद्धा कपूर के अब इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स पीएम मोदी से ज्यादा 91.5 मिलियन हो चुके हैं.
फॉलोअर्स के मामले में विराट और प्रियंका से पीछे ही पीछे हैं श्रद्धा
इंडिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में श्रद्धा कपूर अब तीसरे नंबर पर आ चुकी हैं. वहीं पीएम मोदी चौथे स्थान पर हैं. इस मामले में क्रिकेट के लीजेंड विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. वे इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि इस मामले में 91.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
जल्द प्रियंका को भी पीछे छोड़ सकती हैं श्रद्धा
श्रद्धा कपूर और प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के बीच अब कोई ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. इन दिनों स्त्री 2 के चलते श्रद्धा ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. उम्मीद है कि जल्द ही श्रद्धा प्रियंका को भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे कर सकती हैं. प्रियंका के अब श्रद्धा से सिर्फ 3 मिलियन फॉलोअर्स ही ज्यादा है.
बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है श्रद्धा की स्त्री 2
श्रद्धा कपूर की 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म की धुंआधार कमाई जारी है. बुधवार, 21 अगस्त को सातवे दिन स्त्री 2 ने शाम 4 बजे तक 6.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसका टोटल कलेक्शन 262.18 करोड़ रुपये हो चुका है.
यह भी पढ़ें: 'Kalki 2898 AD' से भी बड़ी है 'Stree 2', एक हफ्ते के आंकड़े हैं गवाह