Sushant Singh Rajput की इस आखिरी फिल्म पर हुई थी पैसों की बारिश! देखेंगे तो आज भी जिंदा होगी यादें
Chhichhore Unknown Facts: श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म छिछोरे को रिलीज हुए आज 5 साल हो गए. फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं जिन्हें हर किसी को जानना चाहिए.
Chhichhore Unknown Facts: 'खैरियत पूछो...' हर आशिक का फेवरेट गाना बन गया और ये गाना सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया था. ये सुपरहिट गाना 5 साल पहले आई फिल्म छिछोरे का था. वैसे इस फिल्म के सभी गाने हिट हुए थे.
श्रद्धा कपूर के साथ सुशांत सिंह की ये आखिरी फिल्म थी क्योंकि इसके लगभग 9 महीने बाद ही सुशांत सिंह हम सबको छोड़कर दूसरी दुनिया में चले गए. फिल्म छिछोरे उनके करियर की बेस्ट फिल्म थी जिसके जरिए सुशांत हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.
फिल्म छिछोरे एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर हर किसी को अपने पुराने दोस्त याद आएंगे. लाइफ में हर किसी ने अपने दोस्तों को बढ़ती उम्र के साथ खोया है लेकिन जब उनका मिलना होता है तो यादों के झरोखों से किस्से-कहानियां बाहर आती हैं. ऐसा ही कुछ इस फिल्म में दिखाया गया जिसे लोगों ने पसंद भी किया.
'छिछोरे' की रिलीज को 5 साल पूरे
6 सितंबर 2019 को फिल्म छिछोरे रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था और निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इनके अलावा वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशट्टटी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे, शारांष कुमार शुक्ला और रंजन राज जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म हॉटस्टार पर फ्री में उपलब्ध है.
'छिछोरे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुशांत सिंह राजपूत की थिएटर्स में रिलीज होने वाली 'छिछोरे' आखिरी फिल्म थी. Sacnilk के मुताबिक, 'छिछोरे' का बजट 70 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 211 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया था और बहुत कम लोग रहे होंगे जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई बाकी ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया.
'छिछोरे' से जुड़ी अनसुनी बातें
फिल्म 'छिछोरे' ने सुशांत सिंह के करियर को ऊंचाई देने का काम किया था लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. ये फिल्म तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़ी ये बातें शायद ही जानते हों. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार हैं.
1. ताहिर राज भसीन सिगरेट नहीं पीते हैं लेकिन फिल्म में उन्हें चेन स्मोकर दिखाया गया है. उनके किरदार को ओरिजनल दिखाने के लिए तुलसी और ग्रीन टी लीव वाली हर्बल सिगरेट मंगाई गई थी जिससे कोई उन्हें कोई प्रॉब्लम ना हो.
2.'थ्री इडियट्स' के बाद ये एक ऐसी फिल्म बनी थी जिसमें टीनएज, कॉमेडी और ड्रामा दिखाया गया. उसी फिल्म से इंस्पायर होकर 'छिछोरे' में दोस्तों का रीयूनियन दिखाया गया.
3.'छिछोरे' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी जो थिएटर में रिलीज हुई. इसके बाद 'ड्राइव' ओटीटी पर रिलीज हुई और 'दिल बेचारा' सुशांत के निधन के बाद ओटीटी पर ही रिलीज हुई.
4.फिल्म में जो हॉस्टल दिखाया गया है वो आईआईटी बॉम्बे, जीसी में शूट किया गया था. यहां फिल्म की शूटिंग की परमिशन इसलिए मिली क्योंकि नितेश तिवारी ने यहीं से 90's में पढ़ाई की थी.
5.'छिछोरे' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद बताया जा रहा था कि सुशांत सिंह के करियर को ग्रोथ मिलेगी. लेकिन उसके लगभग 9 महीने के बाद ही सुशांत के निधन की खबर आ गई थी.
यह भी पढ़ें: फिल्में फ्लॉप हुईं तो भरी महफिल में ऐसे बेइज्जत करते थे बॉलीवुड वाले, करन जौहर ने खुद दिखाई असलियत