Priyank Sharma Baby:श्रद्धा कपूर के कजिन ब्रदर प्रियांक शर्मा और उनकी पत्नी शाज़ा मोरानी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. ये कपल, बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं. फिलहाल परिवार में न्यू बॉर्न बेबी के आने से खुशियों का माहौल है और हर कोई प्रियांक शर्मा और उनकी पत्नी शाज़ा मोरानी को पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहा है. प्रियंका शर्मा बॉलीवुड की दिगग्ज एक्ट्रेस पद्मिनी कोलहापुरी और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे हैं. वहीं शज़ा  निर्देशक करीम मोरानी और ज़ारा मोरानी की बेटी हैं. 


प्रियांक शर्मा और शज़ा मोरानी बनें पेरेंट्स
टाइम्स नाउ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रियांक शर्मा और उनकी पत्नी शज़ा मोरानी  21 फरवरी यानी बीते दिन बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. इस कपल ने साल 2021 में शादी की थी. हाल ही में कपल की गोद भराई सेरेमनी हुई थी. बेबी शॉवर सेरेमनी में प्रियांक और शजा ने पिंक में ट्विनिंग की थी और खूब मस्ती की थी. वहीं श्रद्धा कपूर भी अपने भाई-भाई की खुशियों में शरीक हुई थी. इस दौरान श्रद्धा कपूर ट्रेडिशनल मराठी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. 


तस्वीर में प्रियांक के पेरेंट्स पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा भी बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आए थे. एक प्यारी सी ग्रुप फोटो में प्रियांक और शजा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और शाज़ा की बहन ज़ोआ मोरानी भी नजर आ रही हैं . इस दौरान श्रद्धा ने जमकर डांस भी किया था.


 



 


प्रियांक शर्मा-शज़ा मोरानी ने साल 2021 में की थी शादी
मार्च 2021 में, प्रियांक शर्मा और शज़ा मोरानी ने मालदीव में आयोजित एक क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इस जोड़े ने फरवरी में ही कोर्ट मैरिज के जरिए अपने रिश्ता ऑफशियिल कर लिया था. इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर के साथ उनके परिवार और दोस्त भी मौजूद थे. प्रियांक शर्मा-शज़ा मोरानी के वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. एक वीडियो में श्रद्धा, प्रियांक और शज़ा के रिश्ते को दिल से सलाम करती नज़र आईं छीं.


ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियांक और शाज़ा ने शुरुआत में मुंबई में एक हिंदू वेडिंग की प्लानिंग की थी. हालाँकि, उस समय महामारी के चलते बैन के कराण उन्होंने फंक्शन को पोस्टपोंड कर दिया था और फिर बाद में 2021 में ग्रैंड वेडिंग की थी. 


 


ये भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के लिए चुना इस डिजाइनर का लहंगा, चिकनकारी शेरवानी पहन खूब जचे जैकी भगनानी