Anant-Radhika Pre Wedding: श्रद्धा कपूर को आदित्य कपूर ने लगाया गले, देखती रह गईं अनन्या पांडे, वीडियो वायरल
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग का ग्रैंड सेलिब्रेशन जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चलेगा. इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी अब पहुंच गए हैं.
![Anant-Radhika Pre Wedding: श्रद्धा कपूर को आदित्य कपूर ने लगाया गले, देखती रह गईं अनन्या पांडे, वीडियो वायरल Shreddha Kapoor meets Aditya Roy Kapur in jamnagar Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Anant-Radhika Pre Wedding: श्रद्धा कपूर को आदित्य कपूर ने लगाया गले, देखती रह गईं अनन्या पांडे, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/dec1c6d9d945624866c6f5a7f98a4a881709288147908950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात के जामनगर में इस सयम दुनियाभर के सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग चल रही है. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत तमाम हस्तियां जामनगर में पहुंची हैं. इसी दौरान 'आशिकी 2' के लीड स्टार्स श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे हैं.
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर जामनगर एयरपोर्ट पर मिले वो दोनों अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने गए हैं. 'आशिकी 2' के लव बर्ड्स 'आरोही-राहुल' का रोल प्ले करने इन सितारों को लोग उनके उसी पुराने कैरेक्टर के तौर पर याद कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे ही चर्चे हो रहे हैं.
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पहुंचे जामनगर
फिल्मी खबरों पर नजर रखने वाले मानव मिघलानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उस वीडियो में आदित्य-श्रद्धा गले लग रहे हैं और साथ में अनन्या पांडे भी हैं. अनन्या पांडे उन दोनों को देखती रह गईं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'राहुल और आरोही आशिकी कपल श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एयरपोर्ट पर.'
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर जामनगर साथ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर श्रद्धा कपूर से आदित्य मिलते हैं तो गले लग जाते हैं और उन्हें अनन्या पांडे देखती हैं. श्रद्धा और आदित्य ने साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 में साथ में काम किया था वो उस फिल्म के लीड एक्टर्स थे और फिल्म सुपरहिट हुई थी. खबरें हैं कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कपल्स हैं. हालांकि, उन्होंने कभी इस बात को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है.
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का फंक्शन चल रहा है जो 3 मार्च तक चलेगा. इसमें शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ पहुंचे हैं. इनके अलावा करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, सलमान खान, लिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स जामनगर पहुंच चुके हैं. जामनगर में 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग चलेगी जिसके भव्य आयोजन की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: Sunflower Season 2 Review: सुनील ग्रोवर-अदा शर्मा की केमिस्ट्री और लाजवाब एक्टिंग ही है इसका हाई प्वाइंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)