Shreya Dhanwanthary Birthday: महज चार साल की उम्र से एक्टिंग करने लगी थीं श्रेया, सिनेमा की नई विधा में कर चुकीं 'स्कैम'
Shreya Dhanwanthary: बात अदाओं से कत्ल करने की हो और उनका जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. बात हो रही है श्रेया धनवंतरि की, जिनका आज बर्थडे है.
![Shreya Dhanwanthary Birthday: महज चार साल की उम्र से एक्टिंग करने लगी थीं श्रेया, सिनेमा की नई विधा में कर चुकीं 'स्कैम' Shreya Dhanwanthary Birthday Special The Family Man Scam 1992 actress career films serials web series family lifestyle unknown facts Shreya Dhanwanthary Birthday: महज चार साल की उम्र से एक्टिंग करने लगी थीं श्रेया, सिनेमा की नई विधा में कर चुकीं 'स्कैम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/f611d7666c4144d19f984f3445ab93451693280839371656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shreya Dhanwanthary Unknown Facts: पहले उन्होंने दुनिया घूमी और अब पूरी दुनिया को अपनी अदाओं से गोल-गोल घुमाती हैं. उन्होंने जिस जगह कदम रखा, अपनी छाप छोड़ दी. यूं कह लीजिए कि सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई-लिखाई के मामले में वह किसी से पीछे नहीं रहीं. बात हो रही है श्रेया धनवंतरि की, जिनका जन्म 29 अगस्त 1988 के दिन हैदराबाद में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको श्रेया की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
पापा के चक्कर में घूमी दुनिया
बता दें कि श्रेया के पिता विजय धनवंतरि एविएशन सेक्टर में काम करते थे, जिसके चलते उन्हें अलग-अलग देशों में नौकरी के सिलसिले में जाना पड़ता था. यही वजह रही कि जब श्रेया महज दो महीने की थीं, उस वक्त ही उनका परिवार दुबई शिफ्ट हो गया था. ऐसे में श्रेया की पढ़ाई-लिखाई मिडिल ईस्ट के अलग-अलग स्कूलों में हुई. हालांकि, बड़ी होने पर वह इंडिया लौट आईं.
पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं श्रेया
श्रेया धनवंतरि की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाने के साथ-साथ तेलंगाना के वारंगल स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया. पढ़ाई-लिखाई के मामले में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
महज चार साल की उम्र से करने लगीं एक्टिंग
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मिडिल ईस्ट में बचपन गुजारने के बावजूद श्रेया महज चार साल की उम्र से ही एक्टिंग करने लगी थीं. उस दौरान थिएटर और डांस की ट्रेनिंग ली. साथ ही, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और कथक भी सीखा. साल 2008 के दौरान हुई मिस इंडिया प्रतियोगिता में श्रेया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. इसके अलावा वह साल 2016 के दौरान 'Fade To White' नाम का नॉवेल भी लिख चुकी हैं.
ऐसा रहा श्रेया का करियर
श्रेया धनवंतरि के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 के दौरान स्नेहा गीथम नामक तेलुगु फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखा था. इसके बाद साल 2019 के दौरान चीट इंडिया फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. वहीं, वेब सीरीज की दुनिया में अच्छा-खासा नाम भी कमाया. दरअसल, श्रेया ने साल 2016 के दौरान लेडीज रूम से वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री मारी थी. हालांकि, श्रेया को असली पहचान द फैमिली मैन, स्कैम 1992 और मुंबई डायरीज 26/11 आदि वेब सीरीज से मिली. हाल ही में वह वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स में भी नजर आईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)