Shreyas Talpade Video: श्रेयस तलपड़े ने फिल्म में 'ओम्' पर मारी लात, अब वायरल हुआ वीडियो तो एक्टर को देनी पड़ी सफाई
Shreyas Talpade Row: एक्टर श्रेयस तलपड़े के एक वायरल वीडियो को लेकर बवाल गर्मा गया है. इस वीडियो में श्रेयस तलपड़े हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करते दिख रहे हैं.
Shreyas Talpade Viral Video: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) का नाम भी जरूर शामिल होगा. मौजूदा समय में श्रेयस तलपड़े का नाम एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये वीडियो श्रेयस की साल 2012 में आई फिल्म कमाल धमाल मालामाल (Kamaal Dhamaal Malamaal) है, जिसमें वह हिंदू धर्म के पवित्र धार्मिक प्रतीक ऊं पर लात रखते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस मामले को लेकर श्रेयस तलपड़े ने माफी मांगी है.
श्रेयस तलपड़े ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म कमाल धमाल मालामाल में जॉनी का किरदार करने वाले श्रेयस तलपड़े हिंदू धर्म के प्रतीक ॐ का अपमान कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब श्रेयस तलपड़े ने माँगी है. श्रेयस ने अपनी सफाई में कहा है कि- 'जब कोई फिल्म कलाकार किसी भी फिल्म की शूटिंग करता है तो उस वक्त उसके दिमाग में दो फैक्टर रहते हैं. खासतौर पर एक्शन सीक्वेंस के दौरान डायरेक्टर की जरूरतों के हिसाब, समय की कमी और बहुत सी अन्य चीजों का शामिल होना.
इस वीडियो में जो भी दिख रहा है, उस पर वहस करना और खुद को सही ठहराना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा. मैं बस सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि ये सब जो भी हुआ सब अनजाने में हुआ है, ये सब मैंने जानबूझकर नहीं किया. इसके लिए मैं पूरे दिल माफी माँगता हूं. इस तरह के सीन्स को फिर कभी भी नहीं रिपीट नहीं करूंगा, मुझे और डायरेक्टर को इस पर ध्यान देना चाहिए था.' इस मामले को लेकर श्रेयस को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
— Gems of Bollywood Fan (@FilmyKhichdii) February 12, 2023
इस डायरेक्टर की फिल्म है 'कमाल धमाल मालामाल'
फिल्म 'हेरा फेरी' फेंचाइजी के मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के डायरेक्शन में मूवी 'कमाल धमाल मालामाल' (Kamaal Dhamaal Malamaal) का निर्माण हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर पर प्रियदर्शन की ये फिल्म कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी. एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के अलावा इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार नाना पाटेकर, असरानी, परेश रावल और ओम पुरी अहम भूमिकाओं में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Sid Kiara Reception: पार्टी में पहुंचते ही दिखीं सास नीतू सिंह तो Alia Bhatt ने क्या किया? देखिए वीडियो